Haryana Sports : खेलों के क्षेत्र में हरियाणा बना देश का अग्रणी राज्य, खेल मंत्री गौरव गौतम बोले - खिलाड़ियों को नहीं आने दी जाएगी कोई परेशानी
चंडीगढ़, 21 मई
Haryana Sports : हरियाणा सरकार में खेल मंत्री गौरव गौतम से हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल ने मुलाकात की। इस अवसर पर ओलंपिक के बारे में चर्चा की गई। वहीं हरियाणा में ओलिंपिक खिलाड़ियों को किस प्रकार और अधिक बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकती हैं व खिलाड़ियों को ओलंपिक स्तर की सुविधाओं को लेकर भी चर्चा की गई।
हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल ने कहा कि हरियाणा ओलंपिक संघ अब नए सिरे से खेल और खिलाड़ियों के उत्थान में जुट गया है। जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम सबके सामने आएंगे। खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के साथ उनकी डाइट और कोच की उपलब्धता को सटीक बनाने का काम भी हरियाणा ओलंपिक संघ कर रहा है।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को ट्रायल से लेकर किसी प्रतियोगिता में भाग लेने, मेडल लाने, पुरस्कार राशि और प्रमाण पत्र मिलने तक की सभी व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जाएगा और खिलाड़ियों को किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि खेलों के क्षेत्र में हरियाणा देश का अग्रणी राज्य बन गया है।
हाल ही में आयोजित हुए 7वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में हरियाणा के खिलाड़ियों ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए भारत देश और हरियाणा प्रदेश का मान बढ़ाया है। यह सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेलो इंडिया जैसी प्रेरणादायी योजनाओं और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा खिलाड़ियों के लिए बनाई गई नई खेल नीति एवं कुशल नेतृत्व का परिणाम है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी ऐसे ही आगे बढ़ते रहें और भारत देश व हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन करते रहें।