Haryana-sports-स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जींद का शानदार प्रदर्शन
जींद 9 जनवरी (हप्र)
करनाल में 7 से 9 जनवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जींद के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से जिले का मान बढ़ाया। इस प्रतियोगिता की 4 गुणा 400 मीटर मिक्स रिले में जींद की टीम में शामिल आशा, तमन्ना, मनीष और सौरभ ने स्वर्ण पदक जीता। जींद की आशा ने 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण, तमन्ना ने 800 मीटर दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त किया। महिलाओं की 4 गुणा 100 मीटर रिले टीम में शामिल आशा, तमन्ना, छवि और तुलसी ने रजत पदक जीता। जींद के सूर्य चौहान ने 110 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि जसबीर ने 3000 मीटर स्टीपलचेस में पहला स्थान प्राप्त किया। कुसुम ने लंबी कूद में रजत पदक जीता।
जिला एथलेटिक्स कोच बीरबल दूहन ने खिलाड़ियों की इस शानदार सफलता को उनकी कड़ी मेहनत और जिला खेल अधिकारी रामपाल हुड्डा के प्रेरणादायक मार्गदर्शन का नतीजा बताया।