For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana-sports-पावर लिफ्टिंग में होडल के खिलाड़ी अव्वल

04:22 AM Jan 16, 2025 IST
haryana sports पावर लिफ्टिंग में होडल के खिलाड़ी अव्वल
होडल में बुधवार को विजेता खिलाड़ियों का स्वागत करते खुशी दा फिटनेस संचालक प्रवीण शर्मा। -निस
Advertisement

sports-होडल, 15 जनवरी (निस )
ख़ुशी दा फिटनेस सेंटर होडल के खिलाड़ियों ने रावत पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप गांव नागल जाट में आयोजित प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया। प्रतियोगिता में राजू वैष्णव व अरुण ने स्वर्ण पदक तथा कुणाल जांगिड़ ने कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में खुशी दा फिटनेस जिम की तरफ़ से सुनील जांगिड़ ने सभी खिलाड़ियों के साथ मिलकर उनके लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग किया। फिटनेस सेंटर संचालक प्रवीण शर्मा ने सभी पदक विजेताओं को बधाई देते हुए उनका माला पहना कर स्वागत किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement