Haryana-Sports-ताइक्वांडो में छाये ब्रिलिएंट माइंड आर्यन स्कूल के विद्यार्थी
शाहाबाद मारकंडा, 7 जनवरी (निस)
कुरुक्षेत्र जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा जाट धर्मशाला, कुरुक्षेत्र में 4-5 जनवरी तक दो दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ब्रिलिएंट माइंड आर्यन स्कूल की वान्या, आयुष ने पोमसे के अंतर्गत स्वर्ण और वर्णिका ने 24 किलोग्राम भार के अंतर्गत स्वर्ण, 51 किलोग्राम भार के अंतर्गत सिद्धि ने रजत, 45 किलोग्राम भार के अंतर्गत मनसीरत ने रजत, अनीश ने 32 किलोग्राम भार के अंतर्गत और रेयांन ने 27 और तरणजोत ने 29 किलोग्राम भार के अंतर्गत कांस्य पदक जीत कर स्कूल के नाम को गौरवान्वित किया। स्कूल की प्रधानाचार्या आशिमा बत्तरा ने छात्रों के आत्म विश्वास, मनोबल और बुलंद हौसले की प्रशंसा की। उन्होंने छात्रों के मार्गदर्शक का श्रेय स्कूल के ताइक्वांडो कोच सागर वर्मा को दिया। स्कूल के प्रबंधक समिति के प्रबंधक रामलाल गुप्ता, स्कूल के प्रधान विष्णु भगवान गुप्ता, कोषाध्यक्ष महेंद्र कंसल, सदस्यगण कुलदीप गुप्ता ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दी।