For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा ने हिपसा के साथ एमओयू पर किए हस्ताक्षर

10:39 AM Dec 18, 2023 IST
हरियाणा ने हिपसा के साथ एमओयू पर किए हस्ताक्षर
चंडीगढ़ में रविवार को हिपसा के अधिकारी हरियाणा सरकार के साथ एमओयू का अादान-प्रदान करते हुए।
Advertisement

चंडीगढ़, 17 दिसंबर (ट्रिन्यू)
भारत के स्वदेशी खेल कबड्डी को बढ़ावा देने और महिला कबड्डी के विकास व प्रचार के लिए हरियाणा सरकार ने रविवार को होलिस्टिक इंटरनेशनल प्रवासी स्पोर्ट्स एसोसिएशन (हिपसा) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। चंडीगढ़ में आयोजित एमओयू हस्ताक्षर समारोह में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी़ उमाशंकर, नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन के आवासीय आयुक्त डी़ सुरेश और खेल विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क भी इस मौके पर मौजूद रहे।
इस अवसर पर वी़ उमाशंकर ने कहा कि एमओयू का उद्देश्य भारत के बाहर महिला कबड्डी को बढ़ावा देना है। इसमें प्रवासी भारतीय महिलाओं पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ ओलंपिक में कबड्डी के खेल को शामिल करने की इच्छा है। एमओयू में राज्य सरकार और हिपसा के बीच एथलीट और एथलेटिक टीमों के प्रशिक्षण, प्रतिस्पर्धा, वैश्विक युवाओं को प्रशिक्षण,तकनीकी सहायता सहित विभिन्न सहयोग के क्षेत्र शामिल हैं।
दोनों पक्षों की ओर से अनुभवों, कौशल, तकनीकों, सूचना और ज्ञान का आदान-प्रदान भी किया जाएगा। एमओयू के अनुसार, कबड्डी के खेल में कौशल के विकास के लिए कोच, विनिमय कार्यक्रम, खेल प्रशासकों, तकनीशियनों और खेल सहायता कर्मियों के दौरे तथा प्रशिक्षण का भी आदान-प्रदान किया जाएगा। समझौता में महिला कबड्डी के क्षेत्र में खेल की शिक्षा, पाठ्यक्रम विकास, खेल प्रबंधन और खेल बुनियादी ढांचे के विकास पर भी जोर दिया जाएगा। इतना ही नहीं, आवश्यक शारीरिक शिक्षा और फिटनेस के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी और अनुसंधान पर भी विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। एमओयू में विश्व स्तर पर एक खेल के रूप में कबड्डी को बढ़ावा देने के क्षेत्रों में विशेषज्ञों, सरकारी अधिकारियों, प्रशिक्षकों और एथलीटों का प्रशिक्षण, संयुक्त विकास और सामग्री का प्रकाशन भी शामिल है। एमओयू का उद्देश्य एंटीडोपिंग के क्षेत्र में सहयोग, विश्वविद्यालयों या शारीरिक शिक्षण संस्थानों के बीच फिटनेस विकास कार्यक्रमों के क्षेत्र में सहयोग करना है। दोनों पक्षों की ओर से युवा प्रतिनिधिमंडल खेल की विविध खेल स्थितियों से परिचित होने के लिए 10 दिनों की अवधि के लिए दौरा भी करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement