मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा ने केंद्र से मांगी परमानेंट एनडीआरएफ बटालियन

10:48 AM Jul 15, 2023 IST

चंडीगढ़, 14 जुलाई (ट्रिन्यू)
हरियाणा ने केंद्र सरकार से आपदा की स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार से एनडीआरएफ की स्थाई बटालियन की मांग की है। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर आग्रह किया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा में एनडीआरएफ की स्थाई बटालियन मिलने से आपदा के वक्त तुरंत राहत पहुंचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि बटालियन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हिसार एयरपोर्ट के पास जमीन मुहैया करवाई जा सकती है। दुष्यंत ने कहा कि एक बटालियन में 1149 जवान होते हैं। ऐसे में बाढ़, भूकंप या अन्य आपदा स्थिति से निपटने के लिए हरियाणा और सक्षम बनेगा। फिलहाल किसी भी आपदा की स्थिति में हरियाणा में अन्य राज्यों से एनडीआरएफ की टीमें बुलानी पड़ती हैं। दिल्ली में आई बाढ़ पर आम आदमी पार्टी द्वारा राजनीति करने पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पड़ोसी राज्यों पर आरोप लगाने की पुरानी आदत है।
उन्होंने कहा कि पहाड़ी इलाकों में ज्यादा बारिश होने के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा है, इसमें हरियाणा का कोई दोष नहीं है। डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा में जन्में अरविंद केजरीवाल आजकल दिल्ली की हर दिक्कत में हरियाणा का दोष बताते हैं। दुष्यंत ने दिल्ली के सीएम को सलाह देते हुए कहा कि यह आपदा का समय है, न कि किसी पर आधारहीन लांछन लगाने का।

Advertisement

Advertisement
Tags :
एनडीआरएफकेंद्रपरमानेंटबटालियनमांगी,हरियाणा,