For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Schools : सरकारी स्कूलों में होगा स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों का पुर्नगठन, स्कूल के लिए फंड जुटाएंगी कमेटियां

06:31 PM Jul 09, 2025 IST
haryana schools   सरकारी स्कूलों में होगा स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों का पुर्नगठन  स्कूल के लिए फंड जुटाएंगी कमेटियां
Advertisement

चंडीगढ़, 9 जुलाई (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Advertisement

Haryana Schools : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों (एसएमसी) के गठन का रास्ता साफ हो गया है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इस संदर्भ में सभी जिला शिक्षा, मौलिक शिक्षा व खंड शिक्षा अधिकारियों, खंड संसाधन समन्वयकों तथा स्कूल मुखियाओं को लिखित में हिदायतें जारी की हैं। इन समितियों का कार्यकाल दो वर्ष के लिए होगा।

स्कूल निदेशालय की ओर से भेजे गए पत्र में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि स्कूलों के विकास से संबंधित सभी निर्णय एसएमसी द्वारा लिए जाएंगे। बच्चों को निशुल्क शिक्षा एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के तहत ये कमेटियां गठित होंगी। कमेटियों के गठन का सबसे बड़ा मकसद यह भी है कि स्कूल प्रबंधन में अभिभावकों व शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

Advertisement

सरकार व अन्य स्रोतों से प्राप्त विद्यालय अनुदानों, सुविधाओं के उपयोग के निर्णय, कार्यान्वयन व अनुश्रवण के लिए अभिभावक-शिक्षक समुदाय को सशक्त करने में ये कमेटियां अहम भूमिका निभाएंगी। अहम बात यह है कि स्कूलों में होने वाले विकास कार्यों के अलावा विभिन्न प्रकार की स्वीकृति से जुड़े कार्य भी समितियों की मंजूरी से होंगे।

इनमें स्कूल भवन, उपकरण व अन्य शैक्षिक सुविधाएं भी शामिल रहेंगी। समितियों की भी यह जिम्मेदारी होगी कि वे समाजसेवियों, विभिन्न संगठनों के अलावा सीएसआर से फंड जुटाएं ताकि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को और भी बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें। एसएमसी के दो पार्ट होंगे। पहले में स्कूल प्रबंधन समिति की आम सभा होगी और दूसरे में स्कूल प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी होगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement