For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana School Summer Vacation: गर्मी की छुट्टियों का शेड्यूल जारी, सभी स्कूल 1 से 30 जून तक रहेंगे बंद

01:08 PM May 19, 2025 IST
haryana school summer vacation  गर्मी की छुट्टियों का शेड्यूल जारी  सभी स्कूल 1 से 30 जून तक रहेंगे बंद
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

अंबाला शहर, 19 मई (हप्र)

Advertisement

Haryana School Summer Vacation:  हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। जारी आदेश के अनुसार, 1 जून 2025 से 30 जून 2025 तक सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां रहेंगी। इस दौरान सभी विद्यालय बंद रहेंगे।

निदेशालय द्वारा 19 मई 2025 को जारी पत्र में कहा गया है कि 1 जुलाई 2025, सोमवार को विद्यालय पुनः नियमित रूप से खुल जाएंगे। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने अधीनस्थ सभी स्कूलों को इन आदेशों के बारे में सूचित करें।

Advertisement

साथ ही, आदेश की प्रतिलिपि प्रमुख अधिकारियों को भेजी गई है, जिनमें प्रधान सचिव, निदेशक मौलिक शिक्षा, निदेशक सेकेंडरी शिक्षा, HSSPP निदेशक और एससीईआरटी के निदेशक शामिल हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement