हरियाणा स्कूल एजुकेशन ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
भिवानी, 15 मई (हप्र)
हरियाणा स्कूल एजुकेशन ऑफिसर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्य उप-प्रधान भगत सिंह कोठारी की अगुवाई में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष वीपी यादव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष से निवेदन किया कि सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब विद्यार्थियों की सर्टिफिकेट से संबंधित त्रुटि फीस, नौवीं तथा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के अंक अपलोड करने में देरी पर जुर्माना फीस तथा 11वीं से 12वीं कक्षा में विषय बदलने की फीस, एनरोलमेंट से संबंधित त्रुटि फीस, बोर्ड फॉर्म की त्रुटि सुधारने इत्यादि में लगने वाला जुर्माना/ फीस लेना बंद किया जाए ताकि गरीब बच्चों पर अतिरिक्त भार न पड़े। इसके अलावा चेयरमैन से प्रतिनिधिमंडल ने पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा चालू करने और उनकी रिजल्ट की जिम्मेदारी स्कूल अध्यापकों की लगाने की मांग की जिससे शिक्षा का बुनियादी ढांचा मजबूत हो सके। प्रतिनिधिमंडल ने चार साल के बच्चे का पहली कक्षा में दाखिला करवाने और बाल वाटिका को मजबूती से संचालन करने की मांग की ।