मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा साहित्य अकादमी ने बी मदन मोहन को किया पुरस्कृत

10:21 AM Oct 13, 2024 IST
बी मदन मोहन

यमुनानगर, 12 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी पंचकूला द्वारा डॉ. बी मदन मोहन की पुस्तक ‘कदम कदम किन्नौर’ को श्रेष्ठ कृति पुरस्कार से नवाजा गया है।
कदम कदम किन्नौर एक यात्रा वृत्तांत है। इस पुस्तक में हिमाचल और उत्तराखंड के दुर्गम जनजातीय क्षेत्रों, जनजीवन, जीव-जन्तुओं, वनस्पति, इतिहास और भौगोलिक विशेषताओं के साथ सांस्कृतिक परम्पराओं एवं लोक जीवन की अनूठी विरासत को उकेरा गया है। डॉ. बी मदन मोहन विगत 40 वर्षों से इन इलाकों में पैदल यात्रा करते रहे हैं। उनके व्यापक यात्रा-अनुभवों की यथार्थ अभिव्यक्ति ही कदम कदम किन्नौर में हुई है। प्रकृति के विभिन्न उज्ज्वल रूपों - इठलाती नदियों, चहकते पंछियों, गुनगुनाते झरनों तथा झूमती वन-सम्पदा के बड़े ही आकर्षक और मौलिक शब्द-चित्र इस पुस्तक की विशेषता है। डॉ. बी मदन मोहन ने 35 वर्षों तक अध्यापन कार्य किया व सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान दिया है। उनकी कविता, बालकाव्य, आलोचना और यात्रा वृत्तांत की आठ पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया द्वारा प्रकाशित ‘गैस गुब्बारा’ के अब तक दस संस्करण प्रकाशित हुए हैं और 2 लाख से अधिक प्रतियां पाठकों तक पहुंच चुकी हैं।

Advertisement

Advertisement