मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज कर्मचारी फिर आंदोलन की राह पर, सरकार को दी चेतावनी

12:21 PM Apr 09, 2025 IST
हड़ताल पर बैठे रोडवेजकर्मी। हप्र

चरखी दादरी, 9 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

Haryana Roadways:  हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 32 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे रोडवेज कर्मचारियों ने दादरी बस स्टैंड पर भूख हड़ताल कर सरकार को चेतावनी दी। कर्मचारियों ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो वे फिर से बसों का चक्का जाम करेंगे और आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।

हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा के वरिष्ठ नेता और महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र दिनोद की अगुवाई में यह फैसला लिया गया। हड़ताल में मोर्चा के अन्य नेता व कार्यकर्ता भी शामिल हुए और जोरदार प्रदर्शन किया गया।

Advertisement

कर्मचारियों ने घोषणा की कि आगामी 8 जून को वे परिवहन मंत्री के निवास पर पहुंचकर आंदोलन की आगे की रणनीति तैयार करेंगे। उनका कहना है कि जरूरत पड़ी तो निर्णायक आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे।

रोडवेज कर्मियों की मुख्य मांगों में ठेका प्रथा खत्म करना, खाली पदों पर नियमित भर्तियां करना, वेतन विसंगतियों को दूर करना और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर लाभ देना शामिल है।

Advertisement
Tags :
haryana newsHaryana RoadwaysHaryana Roadways strikeHindi Newsहरियाणा रोडवेजहरियाणा रोडवेज हड़तालहरियाणा समाचारहिंदी समाचार