For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Review Meeting : अधिकारियों को गांवों के विकास का रोडमैप बनाने के निर्देश, पक्की होंगी फिरनी; स्ट्रीट लाइट भी लगेंगी

07:18 PM Apr 30, 2025 IST
haryana review meeting   अधिकारियों को गांवों के विकास का रोडमैप बनाने के निर्देश  पक्की होंगी फिरनी  स्ट्रीट लाइट भी लगेंगी
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 30 अप्रैल।
Haryana Review Meeting : हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत विभाग की विभिन्न योजनाओं के अनुसार विकास कार्यों के लिए रोडमैप तैयार करें। वित्त वर्ष 2025-26 में पंचायत विभाग को मिले बजट के अनुसार विकास कार्यों को इसी वर्ष में पूरा किया जा सके।

Advertisement

उन्होंने विभाग द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों को समयावधि में पूरा करने भी निर्देश दिए। बुधवार को चंडीगढ़ में विभाग की समीक्षा बैठक में पंवार ने कहा प्रदेश में चल रही 27 योजनाओं पर अधिकारियों के साथ बिंदुवार चर्चा की। प्रदेश में जिन योजनाओं पर अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है, उनको जल्द शुरू किया जाए। विशेष तौर से गांवों में फिरनी बनाने, फिरनी पर स्ट्रीट लाइट लगवाने तथा योग एवं व्यायामशालाएं बनवाने के काम को सिरे चढ़ाया जाए।

इसी तरह से ग्राम सचिवालय, ई-लाइब्रेरी, महिला सांस्कृतिक केंद्र तथा इंडोर जिम जैसे कार्यों को अधिकारी गंभीरता से लें। उन्होंने निर्देश दिए कि पांच जिलों- भिवानी, फतेहाबाद, पलवल, यमुनानगर और करनाल में सड़कों की स्पेशल रिपेयरिंग का काम आगामी 15 जून तक पूरा किया जाए। पंवार ने अमृत सरोवर के तहत 2200 अमृत सरोवर बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के भी निर्देश दिए।

Advertisement

वे स्वयं प्रदेश में जाकर इन सभी योजनाओं के बारे में निरीक्षण करेंगे और जानकारी भी लेंगे। साथ ही, वे इसराना विधानसभा में जाकर उपायुक्त और सभी अधिकारियों के साथ अलग से बैठक भी करेंगे। बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित अग्रवाल, विभाग के निदेशक श्री डी के बेहरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
Advertisement