For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा प्रादेशिक हिन्दी साहित्य सम्मेलन ने किया समारोह का आयोजन

10:21 AM Apr 30, 2024 IST
हरियाणा प्रादेशिक हिन्दी साहित्य सम्मेलन ने किया समारोह का आयोजन
टोहाना में हरियाणा प्रादेशिक हिन्दी साहित्य सम्मेलन द्वारा आयोजित साहित्यिक समारोह में पुस्तक विमोचन करते हुए साहित्यकार। -िनस
Advertisement

टोहाना, 29 अप्रैल (निस)
हरियाणा प्रादेशिक हिन्दी साहित्य सम्मेलन के बैनर तले भव्य साहित्यिक समारोह का आयोजन एक होटल में किया गया, जिसमें साहित्यकार बलवंत सिंह मान की पुस्तक चिट्टा खून (पंजाबी कविता-संग्रह) का लोकार्पण हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रूप देवगुण ने की जबकि बतौर मुख्यातिथि प्राचार्य डॉ. विकास आनंद ने शिरकत की।
लोकार्पण उपरान्त मुख्य वक्ता पंजाबी साहित्य के वरिष्ठ कहानीकार व आलोचक निरंजन बोहा तथा वक्ता इकबाल सिंह हमजापुर ने लोकार्पित कविता-संग्रह की समीक्षा की।
इस दौरान मंच संचालन शिक्षाविद कांसीराम ने किया। इसके अलावा डॉ. रूप देवगुण की अध्यक्षता में लघु कविताओं का दौर शुरू हुआ, जिसमें समाजिक मुद्दों को उठाते हुए उनपर कटाक्ष किए गए। इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ. तेजिंद्रपाल कैथल, विशिष्ट अतिथि ज्ञानप्रकाश पीयूष, हरीश सेठी झिलमिल, सरदानन्द राजली, सुबे सिंह सुबोध, दिलबाग अकेला, डॉ. सुरेश पंचारिया ने शिरकत करते हुए अपनी-अपनी कविताओं को पढ़ा।
इस अवसर पर स्थानीय साहित्यकार मा. विनोद सिल्ला, कुलदीप स्वतंत्र, नरेश खोखर, विरेन्द्र सिह पूर्व सरपंच ललौदा ने अपनी पांच-पांच स्वरचित लघु कविताओं का पाठन किया।
कार्यक्रम में उमेद सिंह सिल्ला, इन्द्रजीत सिंह भट्टी, सूरजभान खोखर, पान्नीराम नैग्गल, पाला राम नैग्गल, पन्नीलाल कटारिया, सुभाष शर्मा, मीना रानी व बलवंत सिंह मान सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं साहित्यकार मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement