कृषि क्षेत्र में हरियाणा को मिला पॉलिसी लीडरशिप अवार्ड
चंडीगढ़, 9 जुलाई (ट्रिन्यू)
हरियाणा को कृषि और किसान कल्याण के क्षेत्र में नवाचार व नीति निर्माण के लिए पॉलिसी लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को नयी दिल्ली में आयोजित 16वें एग्रीकल्चर लीडरशिप कॉन्क्लेव-2025 में केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने प्रदान किया।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि कृषि केवल व्यवसाय नहीं, हमारी संस्कृति और आत्मा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत-2047 के संकल्प में अन्नदाता एक केंद्रीय स्तंभ है। हरियाणा सरकार किसानों को सशक्त उद्यमी बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा पहला राज्य है जहां किसानों की सभी 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर होती है। ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल के माध्यम से किसान घर बैठे अपनी फसल का विवरण दर्ज कर पाते हैं, जिससे 48 घंटे में भुगतान उनके खाते में पहुंचता है। पिछले दस सीजन में 1.48 लाख करोड़ रुपये की एमएसपी भुगतान और आपदाओं में 15,000 करोड़ रुपये मुआवजा दिया गया है।
हर खेत-स्वस्थ खेत अभियान के तहत 90 लाख सॉयल हेल्थ कार्ड, ड्रोन तकनीक से फसल निगरानी, और ई-नाम से 108 मंडियों का डिजिटल कनेक्शन भी उपलब्ध करवाया गया है। मेरा पानी मेरी विरासत योजना के अंतर्गत किसानों को वैकल्पिक फसल पर 8,000 रुपये प्रति एकड़ की सहायता दी जा रही है, जिससे अब तक 157 करोड़ रुपये वितरित हो चुके हैं।