मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana Rain : मौसम में बदलाव से बढ़ी ठंड: बरसात से खिले किसानों के चेहरे, फसलों को मिलेगा लाभ

03:03 PM Dec 27, 2024 IST

चरखी दादरी/जगाधरी (हप्र)

Advertisement

Haryana Rain : आज सुबह से ही जगाधरी आदि इलाकों में बरसात हो रही है। बरसात के बीच चली हवा ने किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है। वैसे किसान इस बरसात को कुल मिलाकर फसलों के लिए बहुत फायदेमंद मान रहे हैं। जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8:00 बजे से जगाधरी, यमुनानगर, छछरौली, बुडिया, खदरी, दादुपुर आदि इलाकों में रुक-रुक कर बरसात हो रही है।

किसान रामपाल, गोपाल सिंह, संजीव कुमार आदि का कहना है की लंबे समय बाद अच्छी बरसात हुई है।‌ उनका कहना है कि यदि तेज हवा नहीं चलती तो इस बरसात का फायदा ही फायदा है। किसानों का कहना है की बरसात से पशु आदि में बीमारी का खतरा भी काम होगा। वहीं कृषि विभाग के सहायक पौध संरक्षण अधिकारी सतीश कुमार का कहना है कि बरसात सरसों, गेहूं आदि फसलों के लिए बहुत फायदेमंद है।

Advertisement

उनका कहना है की बरसात बहुत ज्यादा तेज व यदि हवा चलती है तो इसका नुकसान है डॉक्टर सतीश का कहना है कि फिलहाल चल रही बरसात का फसलों को फायदा है। उन्होंने किसानों से अभी फसलों में खाद न छिड़कने की सलाह दी है।

वहीं, दादरी जिले में अल सुबह से हो रही बारिश से मौसम में ठंड बढ़ गई है। बारिश के कारण जहां कई स्थानों पर जलभराव होने पर वाहन चालकों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं वहीं बारिश को फसलों के लिए लाभकारी माना जा रहा है। कृषि विभाग ने बारिश को रबी फसलों के लिए फायदेमंद बताया है।

बता दें कि दादरी जिले में शुक्रवार अल सुबह से बारिश हो रही है। बारिश के कारण चरखी दादरी शहर व बाढड़ा कस्बे में कई स्थानों पर जलभराव होने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी ओर यह बारिश फसलों के लिए काफी फायदेमंद मानी जा रही है और किसान खुश नजर आ रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsfarmersFarmers Benefitsharyana newsHaryana RainHaryana Rain NewsHindi Newslatest newsLatest Weather Reportदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज