मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana Rain Alert : मई की तपिश पर बारिश ने डाला ब्रेक, हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज

05:46 PM May 11, 2025 IST

फतेहाबाद, 11 मई

Advertisement

Haryana Rain Alert : हरियाणा में रविवार को एक बार फिर मौसम ने अचानक करवट ली। दोपहर बाद राज्य के कई हिस्सों में तेज आंधी, हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि दर्ज की गई। सिरसा और फतेहाबाद जिलों में मौसम का असर सबसे ज्यादा देखने को मिला।

सिरसा में दोपहर के समय तेज बारिश शुरू हुई, जिसके साथ ओले भी गिरे। वहीं, फतेहाबाद में आंधी की रफ्तार 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। साथ ही कई गांवों में ओलावृष्टि हुई, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।

Advertisement

हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि फतेहाबाद और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और बारिश की संभावना पहले से ही जताई गई थी। विभाग के अनुसार, यह स्थिति अगले कुछ घंटों तक बनी रह सकती है।

मौसम विभाग ने रविवार को पूरे हरियाणा के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया था। सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में 25 से 50 फीसदी बारिश की संभावना जताई गई थी। कुछ जिलों में मौसम अभी भी साफ है, लेकिन बादल छाए हुए हैं और अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHaryana Rain AlertHaryana WeatherHaryana Weather ForecastHaryana Weather UpdateHindi NewsIMDlatest newsLatest Weather NewsRain AlertRain in DelhiSummer SeasonWeather AlertWeather Updateदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमौसम की जानकारीहिंदी न्यूज