मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana Politics : ब्लॉक समिति वाइस चेयरमैन लाभ सिंह कसोर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित, कुर्सी गई

08:54 PM Jul 04, 2025 IST
अविश्वास प्रस्ताव के दौरान ब्लॉक समिति कार्यालय मे पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर व भाजपा कार्यकर्ता।

सीवन 4 जुलाई (बहादुर सैनी)
ब्लॉक समिति सीवन में वाइस चेयरमैन पद को लेकर लंबे समय से चल रही राजनीतिक खींचतान अपने अंजाम पर पहुंच गई। वाइस चेयरमैन लाभ सिंह कसोर के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव आज बहुमत से पारित हो गया, जिसके बाद उनकी कुर्सी चली गई।

Advertisement

यह फैसला आज जिला अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा की अध्यक्षता में आयोजित ब्लॉक समिति सदस्यों की विशेष बैठक में लिया गया। बैठक में 11 सदस्यों ने वाइस चेयरमैन के खिलाफ मतदान करते हुए अविश्वास जताया। इससे पहले सभी 11 सदस्यों ने जिला उपायुक्त को लिखित में शिकायत देकर वाइस चेयरमैन को हटाने की मांग की थी।

सूत्रों के अनुसार, लाभ सिंह कसोर पर कार्यशैली में पारदर्शिता की कमी, सदस्यों की अनदेखी और ब्लॉक समिति की बैठकों में असंतुलन जैसे आरोप लगाए गए थे। सदस्यों का कहना था कि वाइस चेयरमैन की कार्यशैली जनहित के अनुरूप नहीं है और इससे विकास कार्यों में बाधा आ रही थी। बैठक के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

Advertisement

प्रशासन की निगरानी में पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई। अब वाइस चेयरमैन के पद के लिए पुन: चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। तब तक यह पद रिक्त रहेगा। संभावना है कि आने वाले दिनों में नए वाइस चेयरमैन के चयन को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज होंगी।

इस मोके पर पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सैनी, शैली मुंजाल, कृष्ण कुमार आनंद, मेजर सिंह खरका, जगतार माजरी और बालकृष्ण मोरे सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Block Committee SewanDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHaryana PoliticsLabh Singh Kasorlatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार