मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा पुलिस की सख्त रणनीति: ERV की कार्यप्रणाली होगी और प्रभावी, अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस

12:59 PM Jun 02, 2025 IST
पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर।

चंडीगढ़, 2 जून (ट्रिन्यू)

Advertisement

Haryana News: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर ने रविवार देर शाम एक महत्वपूर्ण बैठक में राज्य की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए कई अहम निर्देश जारी किए। बैठक में पुलिस अधिकारियों के अलावा आबकारी एवं कराधान विभाग की आयुक्त आशिमा बराड़ भी शामिल रहीं।

ईआरवी सिस्टम की होगी तकनीकी जांच

डीजीपी ने कहा कि ईआरवी (इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल) हरियाणा पुलिस का ‘चेहरा’ है और इसके संचालन की प्रभावशीलता सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को ईआरवी की कार्यप्रणाली का ऑडिट कराने के निर्देश दिए और तकनीकी मूल्यांकन के लिए सी-डेक (C-DAC) की मदद लेने को कहा। साथ ही अधिकारियों को हर ईआरवी की मौके पर पहुंचने की गति, कार्रवाई की गुणवत्ता और कंट्रोल रूम के रिस्पॉन्स टाइम की निरंतर समीक्षा के लिए कहा।

Advertisement

अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस, 4900 दबंगों की सूची तैयार

राज्य में लगभग 4900 सक्रिय अपराधियों/दबंगों की पहचान कर ली गई है। डीजीपी कपूर ने स्पष्ट किया कि ऐसे लोगों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अवैध वसूली, धमकी और आम जनता का उत्पीड़न करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी।

नशा मुक्ति मॉडल हर जिले में होगा लागू

हिसार रेंज में चल रहे नशा मुक्ति अभियान की सराहना करते हुए डीजीपी ने निर्देश दिए कि यह मॉडल राज्य के सभी जिलों में लागू किया जाए। प्रत्येक जिले में एक समर्पित अधिकारी की अगुवाई में 5-6 सदस्यों की टीम बनाई जाए जो डोर-टू-डोर सर्वे कर नशे के शिकार लोगों की पहचान करे और उन्हें इलाज व पुनर्वास के लिए प्रेरित करे।

शराब ठेकों की नीलामी के दौरान विशेष निगरानी

बैठक में शराब ठेकों की आगामी नीलामी प्रक्रिया पर चर्चा हुई। भिवानी, हिसार, रोहतक और यमुनानगर जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। डीजीपी ने कहा कि पुलिस की पैनी नजर असामाजिक तत्वों पर बनी रहनी चाहिए ताकि ठेकेदार निडर होकर बोली में भाग ले सकें।

पुलिस को आबकारी विभाग से समन्वय बनाकर 30 जून तक चलने वाली नीलामी प्रक्रिया के दौरान सघन निगरानी और नियमित नाकाबंदी अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए।

नागरिक सुरक्षा सर्वोपरि: डीजीपी

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने दो टूक कहा कि हरियाणा पुलिस जनहित में पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रही है। चाहे वह ईआरवी की तत्परता हो, कंट्रोल रूम की रणनीति या नशा मुक्ति अभियान—हर मोर्चे पर पुलिस सक्रिय है और प्रदेश में कानून का राज बनाए रखने को प्रतिबद्ध है।

Advertisement
Tags :
haryana newsHaryana PoliceHindi Newsहरियाणा पुलिसहरियाणा समाचारहिंदी समाचार