For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

 हरियाणा पुलिस के 'बाल्टी चैलेंज' ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, 50 लाख से ज्यादा लोग हुए शामिल

12:22 PM May 06, 2025 IST
 हरियाणा पुलिस के  बाल्टी चैलेंज  ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम  50 लाख से ज्यादा लोग हुए शामिल
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 6 मई
एक बाल्टी, थोड़ा गंदा पानी…और एक संकल्प — “मैं नशामुक्त जीवन जीने का वादा करता हूं।” हरियाणा पुलिस का यह अनोखा ‘नशा मुक्त जीवन, नायाब जीवन बाल्टी चैलेंज’ इंटरनेट की दुनिया में नई लहर बन गया है। अब तक इस पहल को 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसका अगला निशाना है : 1 करोड़ व्यूज़, वो भी 26 जून – अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस से पहले।

Advertisement

इस चैलेंज में लोग एक बाल्टी में गंदा पानी भरते हैं — नशे की गंदगी का प्रतीक। फिर वे एक पोस्टर पर लिखते हैं: "नशा मुक्त जीवन, नायाब जीवन", और कैमरे के सामने बोलते हैं: "मैं नशा मुक्त जीवन का संकल्प लेता हूँ!"
इसके बाद वे वह पानी ज़मीन पर बहाकर दिखाते हैं कि वे नशे को अपने जीवन से बाहर कर रहे हैं।

सितारों से की गई खास अपील

हरियाणा पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से विराट कोहली, कपिल देव, शिखर धवन, बी प्राक, आयुष्मान खुराना और युवराज सिंह जैसे सितारों को टैग कर चैलेंज में भाग लेने का न्योता दिया है।
इनका जुड़ना न केवल मुहिम को ताकत देगा, बल्कि युवा पीढ़ी को भी प्रेरणा और दिशा देगा।

Advertisement

नशे के खिलाफ जन-आंदोलन

यह सिर्फ एक सोशल मीडिया ट्रेंड नहीं, बल्कि जन जागरूकता की मुहिम है।
पुलिसकर्मियों से लेकर छात्रों तक, किसानों से लेकर गृहिणियों तक, हर तबके के लोग इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
यह चैलेंज समाज को यह बताने की कोशिश है कि — "नशा छोड़ना सिर्फ ज़रूरी नहीं, संभव भी है!"

अब अगला कदम: स्कूलों, कॉलेजों और स्टेडियमों की ओर

हरियाणा पुलिस अब इस पहल को शैक्षणिक संस्थानों, खेल अकादमियों और युवा समूहों तक ले जा रही है।
साथ ही लोकल आर्टिस्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को जोड़ने का अभियान शुरू हो गया है।

Advertisement
Advertisement