स्पीड क्लाइंबिंग में ट्रेंड हो सकेंगे हरियाणा के खिलाड़ी
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 23 फरवरी
स्पीड क्लाइंबिंग खेलने वाले खिलाड़ियों को अब हरियाणा में ही इसके लिए माहौल मिलेगा। इस गेम को पहली बार ओलंपिक में शामिल किया है। इस साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों मे इसके खिलाड़ी भी भाग ले सकेंगे। सरकार ने इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य में छह जगहों करनाल, भिवानी, हिसार, फरीदाबाद, नारनौल और पंचकूला में स्पीड क्लाइंबिंग सुविधाओं के निर्माण का ऐलान किया है।
खेल बजट में 33 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी करते हुए सीएम ने इस साल खेल के लिए 578 करोड़ 18 लाख रुपये तय किए हैं। पिछले साल यह राशि 432 करोड़ रुपये थी। मुक्केबाजी के लिए पानीपत और कुश्ती के लिए सोनीपत में दो उच्च प्रदर्शन केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे। इनके नाम भी उन खिलाड़ियों के नामों पर होंगे, जिन्होंने अतीत में राज्य को गौरवांवित किया है। सीएम ने इस साल राज्य में 400 नई खेल नर्सरी स्थापित करने का भी ऐलान बजट में किया है।