कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों का सम्मान 16 को, नौकरी के ऑफर लेटर भी मिलेंगे
अहम बिंदू
– गोल्ड मैडल हासिल करने वालों को डेढ़ करोड़
– रजत पदक विजेताओं को मिलेंगे 75-75 लाख
– 50 लाख के हकदार होंगे कांस्य पदक विजेता
दिनेश भारद्वारज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 12 अगस्त कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेता व प्रतिभागी प्रदेश के खिलाड़ियों को 16 को गुरुग्राम में सम्मानित किया जाएगा। इन खिलाड़ियों को नकद अवार्ड के साथ-साथ सरकार सरकारी नौकरी के लिए ऑफर लेटर भी देगी। प्रदेश की खेल नीति के तहत पदक विजेता खिलाड़ियों को खेल एवं युवा मामले विभाग में विभिन्न पदों पर सीधे नियुक्ति का प्रावधान है। कुल 43 खिलाड़ियों और उनके कोच का सम्मान सरकार करेगी। गुरुग्राम के सेक्टर-44 के एक होटल में होने वाले सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि होंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह तथा हरियाणा के खुल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। सरकार ने इस कार्यक्रम के लिए विपक्षी दलों के विधायकों के साथ भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के सभी मंत्रियों व विधायकों को भी न्योता दिया है।कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये का नदक अवार्ड दिया जाएगा। सिल्वर पदक विजेताओं को 75-75 लाख रुपये मिलेंगे। कांस्य (ब्रांच) पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को पचास-पचास लाख रुपये का राशि दी जाएगी। सरकार ने तय किया है कि ओलंपिक खेलों की तर्ज पर कॉमनवेल्थ गेम्स में चतुर्थ स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को भी 15-15 लाख रुपये मिलेंगे।
हरियाणा के 43 खिलाड़ियों ने लिया था भाग : कॉमनवेल्थ खेलों में हरियाणा के 43 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इनमें से 29 खिलाड़ियों ने पदक जीते हैं और 1 खिलाड़ी चौथे स्थान पर रहा है। यहां बता दें कि इन खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 61 मैडल देश की झोली में डाले हैं। इनमें लगभग 33 प्रतिशत भागीदारी अकेले हरियाणा के खिलाड़ियों की है। कॉमनवेल्थ गेम में शामिल रहे खिलाड़ियों में महिला हॉकी टीम की 18 में से 8 खिलाड़ी हरियाणा की थीं। हरियाणा के खिलाड़ियों ने 20 मेडल देश को दिलवाए। इसमें से 9 गोल्ड, 4 सिल्वर और 7 ब्रांच मैडल शामिल हैं। पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, दीपक पुनिया, विनेश फोगाट, रवि दहिया, पैरा पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी सुधीर, बॉक्सर अमित पंघाल, नवीन कुमार और नीतू घनघस ने गोल्ड मेडल जीता। सिल्वर मेडल के रूप में अंशु मलिक और सागर अहलावत सहित दो इंडिविजुअल और दो टीम गेम मेडल हमारे खिलाड़ियों ने देश को दिलाए। खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन ने कहा कि कॉमनवेल्थ खेलों के पदक विजेता व प्रतिभागी खिलाड़ियों को 16 अगस्त को गुरुग्राम में सम्मानित किया जाएगा। पदक विजेता खिलाड़ियों को कुल 25 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। अभिनंदन सरकार में पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी के लिए ऑफर लेटर भी दिए जाएंगे।