हरियाणा के खिलाड़ियों ने फिर रचा इतिहासः मनीष ग्रोवर
रोहतक, 30 जुलाई (निस)
प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं हरियाणा ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार ग्रोवर ने पेरिस में हो रहे ओलंपिक खेलों के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह द्वारा कांस्य पदक जीतने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के खिलाड़ी पूरी दुनिया में अपनी प्रतिभा से तिरंगे का नाम रोशन कर रहे हैं। केंद्र की मोदी सरकार और हरियाणा की भाजपा सरकार की खेल नीति का परिणाम है कि ओलंपिक में खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार ने खिलाड़ियों को तैयारी के लिए देश और विदेश में हर लेवल की बेहतरीन ट्रेनिंग दिलवाने का काम किया। साथ ही उन्हें अग्रिम राशि दी ताकि खिलाड़ियों की कोचिंग में और उनकी डाइट में किसी भी तरह की कोई कमी न आए। पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की ही सरकार बनेगी। जनता कांग्रेस के कुशासन को नहीं भूली है। लोकसभा चुनाव में यह साफ हो चुका है कि कांग्रेस झूठ बोलने में माहिर है।