For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana-Patato-20 साल से आलू की उच्च गुणवत्ता का बीज तैयार कर रहा बेचिराग गांव

04:41 AM Dec 18, 2024 IST
haryana patato 20 साल से आलू की उच्च गुणवत्ता का बीज तैयार कर रहा बेचिराग गांव
पानीपत के बेचिराग गांव सेवा खेड़ी स्थित सेंटर में आलू की फसल का निरीक्षण करते बागवानी विभाग के संदीप नागर व महाबीर शर्मा। -हप्र
Advertisement

बिजेंद्र सिंह/हप्र
पानीपत, 17 दिसंबर
राजस्व रिकार्ड में बेचिराग गांव सेवा खेड़ी की 32 एकड़ जमीन पर हरियाणा बागवानी विभाग का दशकों पुराना टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेशन सेंटर बना हुआ है। इसी सेंटर पर उद्यान विभाग द्वारा करीब 20 साल से आलू का टिशु कल्चर जनित उच्च गुणवता का अगेती वैरायटी का बीज आलू प्रौद्योगिकी केंद्र शामगढ़, करनाल के सहयोग से तैयार करके किसानों को दिया जाता है। इस सेंटर पर अब आलू की कूफरी पुखराज, कूफरी मोहन व कूफरी नीलकंठ वैरायटी बीज के लिये लगाई हुई है। यह सेंटर सनौली रोड पर उग्राखेड़ी से ऐतिहासिक काला आम्ब रोड पर स्थित है।
पानीपत में आलू की वैरायटी कूफरी पुखराज व कूफरी मोहन की ज्यादा मांग है। यह आलू की अगेती वैरायटी है और 65-70 दिन में इसकी फसल तैयार हो जाती है। सितंबर माह के अंत में इसकी बिजाई होती है और दिसंबर में आलू की फसल तैयार होती है। इससे किसानों को इन दोनों वैरायटियों का अच्छा भाव मिलता है। आलू के बाद किसान उसमें अगेता खरबूजा, तरबूज व खीरा आदि लगा सकते हैं। नीलकंठ वैरायटी का आलू करीब 80 दिनों में तैयार होता है। विभाग के विषय वस्तु विशेषज्ञ संदीप नागर व महाबीर शर्मा अभी सेंटर पर कार्यरत है।

Advertisement

किसानों को भी अनुदान देती है सरकार

डीएचओ डा. शार्दूल शंकर ने बताया कि सरकार द्वारा आलू के बीज का उत्पादन करने वाले किसानों को आईएचडी स्कीम के तहत 12 हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जाता है और एक किसान साढ़े 12 एकड़ तक अनुदान ले सकता है।

बीज लेने के लिये पोर्टल पर होगा आवेदन

संदीप नागर व महाबीर शर्मा ने बताया कि सेंटर से उच्च गुणवत्ता का आलू का बीज लेने के लिये किसानों को फरवरी में पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आलू के बीज की कीमत के रुपये भी ऑनलाइन ही जमा कराने होंगेे। यहां पर आलू मार्च माह में तैयार हो जाएगा। किसान चाहे तो मार्च में ही बीज ले सकते हैं। यहां कोल्ड स्टोर की सुविधा भी है जहां से किसान बिजाई के समय सितंबर-अक्तूबर में बीज ले सकते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement