बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध के साथ हरियाणा टॉप पर : रोहित जैन
अम्बाला शहर, 27 जून (हप्र)
कांग्रेस के ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के तहत गांव मटहेडी जट्टां एवं उगाड़ा में आज प्रात: नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष अधिवक्ता रोहित जैन द्वारा की गयी। गांव मटहेडी जट्टां में कार्यक्रम का जिम्मा सूबेदार सतपाल मलिक और कुलदीप मोखामजरा ने संभाला, वहीं उगाड़ा में नुक्कड़ सभा की कमान अधिवक्ता भजन सिंह बहग्ल के हाथ में थी। अभियान के तहत गांव में जनसंपर्क कर लोगों को अभियान की जानकारी दी गयी। नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए रोहित जैन ने कहा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध के साथ हरियाणा प्रदेश एकबार फिर से टॉप पर है। प्रदेश की जनता लगातार महंगाई की चक्की में पिस रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में भय का माहौल बना रखा है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में जनता से कांग्रेस के हाथ मजबूत करने की अपील की। कार्यक्रमों में तरुण चुघ, सुरजीत पंजोखरा, सचिन पुनिया, अधिवक्ता ललित शर्मा, अधिवक्ता विनोद वालिया, पूर्व सरपंच प्रीतपाल मटहेडी जट्टां, मायाराम आदि बहुत से ग्रामवासियों के साथ मौजूद थे।