Haryana News:‘120 बहादुर’ के निर्देशक रजनीश घई रजी, निर्माता फरहान अख्तर को कानूनी नोटिस
गुरुग्राम, 7 दिसंबर (हप्र)
‘120 बहादुर’ के अधिकारों को लेकर शहीद परिवार कल्याण फाउंडेशन की ओर से कानूनी नोटिस भिजवाना गया है। इस फिल्म के निर्देशक रजनीश घई रजी, निर्माता फरहान अख्तर और अन्यों को कानूनी नोटिस भेजा गया है।
शहीद परिवार कल्याण फाउंडेशन के संयोजक डॉ. टी.सी. राव ने नोटिस को लेकर कहा है कि ‘120 बहादुर’ फिल्म के लिए फिल्म निर्माता, निर्देशक ने रेजांगला युद्ध के 8 वीर चक्र प्राप्तकर्ताओं के परिवारों से आवश्यक अधिकार नहीं लिए।
डॉ. टी.सी. राव ने कहा कि फिल्म ‘120 बहादुर’ के लिए मेजर शैतान सिंह के परिवार से अधिकार प्राप्त कर लिए गए, लेकिन अन्य आठ वीर चक्र प्राप्तकर्ताओं के परिवारों से कोई समझौता नहीं किया गया। यह लापरवाही न केवल इन बहादुर सैनिकों की विरासत का अपमान करती है, बल्कि उचित प्रतिनिधित्व और सम्मान की अवधारणा को भी कमजोर करती है। डॉ. राव ने कहा कि उन्होंने करीब तीन महीने पहले निर्माता, निर्देशक और भारतीय सेना के प्रमुख को एक औपचारिक पत्र भेजकर इस मुद्दे पर स्पष्टता मांगी थी। इसे सुधारने का आग्रह किया था। दुर्भाग्यवश अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी।