For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : ‘युवा कांग्रेस के चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लें’

10:25 AM Dec 16, 2024 IST
haryana news   ‘युवा कांग्रेस के चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग लें’
अशोक बुवानीवाला
Advertisement

भिवानी (हप्र)

Advertisement

हरियाणा कांग्रेस औद्योगिक सैल के प्रदेश संयोजक तथा अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कांग्रेस से जुड़े वैश्य समाज के युवा नेताओं व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वह युवा कांग्रेस के होने वाले चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लें। बुवानीवाला ने कहा कि राजनीति में सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़कर जो सफलता हासिल की जाती है वह स्थाई होती है। आज जो युवा कांग्रेस में पदाधिकारी चुने जाएंगे वहीं युवा नेता भविष्य में कांग्रेस में बड़े पदों पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि वह पिछले करीब 15 सालों से समाज की राजनीति में सक्रिय भागीदारी बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं। युवा कांग्रेस के चुनाव में भी वह समाज के युवा कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित करने का काम कर रहे हैं। बुवानीवाला ने कहा कि आज हर व्यक्ति को हर कदम पर राजनीतिक संरक्षण की जरूरत पड़ती है और वैश्य समाज के लोगों को राजनीति में अपनी भागीदारी बढ़ानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज इस प्रकार का पार्टी संगठन का चुनाव लड़ने के बाद भविष्य में नगर निगम से लेकर संसद तक के चुनाव में युवा अपनी टिकट की दावेदारी प्रबल ढंग से कर पाएंगे। 20 दिसबर को चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। जो 5 जनवरी को यह पूरी कर ली जाएगी। 20 दिसंबर 1989 से लेकर 19 दिसंबर 2006 के बीच पैदा हुए व्यक्ति इस चुनावी एवं सदस्यता अभियान में हिस्सा ले सकेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement