मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News: योगेश्वर दत्त बोले, सम्मान राशि पर अब क्यों गिड़गिड़ा रही विनेश फोगाट

02:50 PM Mar 31, 2025 IST
विनेश फोगाट व योगेश्वर दत्त। स्रोत सोशल मीडिया

कहा-

Advertisement

अनिल शर्मा/निस, रोहतक 31 मार्च

Haryana News:  कांग्रेस विधायक और पूर्व अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को लेकर भाजपा नेता व ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने तीखा हमला बोला है। योगेश्वर दत्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X  पर एक पोस्ट में लिखा कि "अहंकार में आकर सरकार की सम्मान राशि को ठुकराने वाली विनेश फोगाट अब उसी राशि को पाने के लिए विधानसभा में गिड़गिड़ा रही हैं।"

Advertisement

योगेश्वर दत्त ने अपने पोस्ट में लिखा, "विधानसभा चुनाव के दौरान विनेश ने कहा था कि अगर सरकार उन्हें सम्मान राशि देगी, तो वह इसे सरकार के मुंह पर मार देंगी। लेकिन अब वही विनेश फोगाट विधानसभा में खड़ी होकर सवाल कर रही हैं कि सम्मान राशि कब मिलेगी। क्या इसे गिड़गिड़ाना नहीं कहते?"

ओलंपिक में मेडल न लाने पर माफी की मांग

भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने कहा कि विनेश फोगाट को टोक्यो ओलंपिक में मेडल न जीतने को लेकर देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि "एक खिलाड़ी की जिम्मेदारी होती है कि वह अपना वज़न सही तरीके से बनाए, लेकिन विनेश ने इस पर ध्यान नहीं दिया।"

उन्होंने यह भी कहा कि विनेश फोगाट को यह स्पष्ट करना चाहिए कि ओलंपिक में मेडल न लाने के पीछे कोई षड्यंत्र था या यह सिर्फ उनकी अनुशासनहीनता का परिणाम था।

"मेडल बहाने और सम्मान का अपमान करना गलत"

योगेश्वर दत्त ने विनेश फोगाट द्वारा अपने मेडल को गंगा में बहाने और भारत सरकार द्वारा दिए गए सम्मान पत्रों को जमीन पर रखने की घटना को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, "जब कोई अपने ही देश के सम्मान का अपमान करता है, तो उसे उस सम्मान की उम्मीद भी नहीं रखनी चाहिए।"

विनेश फोगाट ने विधानसभा में उठाया था सम्मान राशि का मुद्दा

हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने सरकार से पूछा था कि उन्हें सम्मान राशि कब मिलेगी? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए योगेश्वर दत्त ने कहा कि "जो कभी सरकार के सम्मान को ठुकराने की बात करती थीं, वे अब उसी के लिए लड़ रही हैं।"

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsVinesh PhogatYogeshwar Duttयोगेश्वर दत्तविनेश फोगाटहरियाणा समाचारहिंदी समाचार