मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : जींद में नए बस अड्डे के पास अवेध मार्केट पर चला पीला पंजा, पुलिस छावनी में बदला पूरा क्षेत्र

02:05 PM Jan 28, 2025 IST
featuredImage featuredImage

जसमेर मलिक/हप्र/जींद, 28 जनवरी

Advertisement

Haryana News : जींद में नए बस अड्डे के पास अवैध रूप से विकसित हो रही मार्केट पर मंगलवार को प्रशासन का पीला पंजा चला। इस दौरान पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में बदला हुआ था। जिन लोगों ने यहां महंगे रेट पर जमीन खरीद कर उन पर दुकानों और शोरूम का निर्माण करवाया हुआ है, उनमें हड़कंप मच गया है। भू माफिया की पेशानी पर भी चिंता की लकीरें प्रशासन की कार्यवाही ने खींच दी हैं।

जींद बाईपास रोड पर बने नए बस अड्डे के पास लगभग 10 एकड़ से ज्यादा कृषि योग्य जमीन में विधानसभा चुनाव के समय अवैध मार्केट विकसित होनी शुरू हुई थी। अब तक इसमें 300 से ज्यादा दुकान और शोरूम का निर्माण हो चुका है, जिनमें कई दुकान और शोरूम दो मंजिला तक बने हुए हैं। पिछले सप्ताह डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा था कि जींद में अवैध कॉलोनाइजेशन पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Advertisement

डीसी के निर्देश पर मंगलवार को जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम नए बस स्टैंड के पास पहुंची। यहां बड़ी संख्या में लोग भी जमा हो गए थे, जिसे देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। नए बस अड्डे परिसर के पास की अवैध मार्केट पुलिस छावनी में बदल गई थी। लोगों के विरोध के बीच प्रशासन का पीला पंजा अवैध मार्केट पर चला।

यह कार्रवाई महज शुरुआत, अभी लंबा सफर करना है तय

मंगलवार को प्रशासन ने नए बस अड्डे के पास की अवैध मार्केट में तोड़फोड़ की जो कार्रवाई की, वह केवल शुरुआत भर मानी जा रही है। दरअसल जींद में नए बस अड्डे के पास की 10 एकड़ से ज्यादा कृषि योग्य जमीन पर अवैध मार्केट विकसित किए जाने के अलावा सफीदों रोड पर भी बहुत बड़ी अवैध मार्केट कई एकड़ जमीन में विकसित की जा रही है।

इसमें सत्तारूढ़ दल के एक नेता के नाम का भी सहारा लिया जा रहा है। इसके अलावा हुडा सेक्टरों से बागों के बीच से हुडा के नहरी पानी पर आधारित जल घर के पास से लेकर जींद बाईपास रोड तक कृषि योग्य जमीन में बड़े स्तर पर अवैध कॉलोनाइजेशन हो रहा है। यहां भी प्रशासन को कार्रवाई करनी है। जींद में अवैध कॉलोनाइजेशन पर कार्रवाई को लेकर प्रशासन को लंबा सफर तय करना है।

Advertisement
Tags :
Crime NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Illegal Marketharyana newsHindi NewsIllegal Marketlatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार