Haryana News : यमुना बनी यमदूत... संजौली के पास 3 दोस्तों की डूबने से मौत, गहरे कुंड में मिले शव
पानीपत 11 जून (हप्र):
Haryana News : पानीपत में बापौली थाना के अंतगर्त गांव संजौली के पास बुधवार को यमुना नदी में स्नान करते हुए 3 दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। तीनों बाइक पर सवार होकर घर से बिना बताए यहां पहुंचे थे।
वहां पर तीनों को स्नान करने के दौरान डूबते हुए एक महिला ने देख लिया और तुरंत ही डायल 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और निजी गोताखोरों की टीम को बुलाया। गोताखोरों की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद तीनों के शवों को गहरे कुंड से बाहर निकाला। बापौली थाना पुलिस द्वारा तीनों को वहां से तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया।
यहां चेकअप के बाद डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। तीनों के पंचनामा भरवा कर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है। मृतकों की पहचान हिमांशु निवासी मच्छरौली, नितिन निवासी बडौत व अभि निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। अभि मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला था।
वह स्कूल की छुट्टियां होने के चलते मच्छरौली गांव में अपनी बुआ के घर आया हुआ था। इस बारे में बापौली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि पुलिस ने दोस्तों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है। कल तीनों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।