मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : महिला पटवारी इंतकाल दर्ज करने के लिए 40 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ी

05:43 PM Mar 05, 2025 IST

अम्बाला शहर, 5 मार्च (हप्र)

Advertisement

Haryana News : अभी सरकार द्वारा जारी भ्रष्ट राजस्व अधिकारियों की सूचि की स्याही सूखी भी नहीं कि एंटी क्रप्शन ब्यूरो अम्बाला की टीम ने इंतकाल दर्ज करने के लिए 50 हजार रुपए की मांग कर रही एक महिला पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया।

इस दौरान उसका प्राइवेट सहायक मौके से फरार होने में कामयाब रहा है। कार्रवाई आज दोपहर बाद की गई। रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ में आई पटवारी की पहचान रीना रानी के रूप में हुई है। वह मानकपुर गांव की खेती की जमीन का इंतकाल दर्ज करने की ऐवज में 50 हजार रुपए मांग रही थी लेकिन किसान ने सौदा 40 हजार रुपए में सैटल कर लिया था और साथ ही इसकी शिकायत एंटी क्रप्शन ब्यूरो का कर दी।

Advertisement

इसके बाद ब्यूरो के निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में छापामार टीम बुलाई गई और सभी औपचारिकताएं पूरी करके किसान साहब सिंह मानपुर को रिश्वत के रुपए देने के लिए उक्त पटवारी के पास भेजा। जैसे ही साहब सिंह ने उक्त पटवारी रीना रानी को 40 हजार रुपए की रकम पकड़ाई, इशारा पाकर ब्यूरो की टीम ने मानव विहार नजदीक मानव चौक स्थित पटवारी के कार्यालय पर छापा मार दिया और उसे रिश्वत के पैसों सहित पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार उक्त जमीन का साहब सिंह अपनी माता के साथ विवाद चल रहा था। बाद में कोर्ट केस साहिब सिंह जीत गया तो उसने उक्त जमीन का इंतकाल अपने नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन किया। साहिब सिंह के अनुसार वह पिछले डेढ़ महीने से इंतकाल के लिए पटवारी के चक्कर मार रहा था लेकिन वह उसे आज कल आज कल करके टाल रही थी।

आखिरकार बात करने पर उसने 50 हजार रुपए देने की मांग की जिस पर सौदा 40 हजार में हो गया। एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम आरोपी पटवारी को लेकर अपने साथ ले गई जहां पूछताछ करके आवश्यक कार्रवाई करने की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Anti Corruption Bureaubribecorrupt revenueDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFARMERfemale patwari bribefemale patwari deathharyana newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार