Haryana News : आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से हिसार बन सकता है उत्तर भारत का नया एविएशन हब : गोयल
चंडीगढ़, 5 जुलाई (ट्रिन्यू)
देहरादून में आयोजित नागरिक उड्डयन मंत्री सम्मलेन में शनिवार को हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रदेश के विकसित एविएशन सेक्टर का महत्वाकांक्षी रोडमैप प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व और दूरदर्शिता के चलते आज राज्य का नागरिक उड्डयन विभाग नए आयाम छू रहा है। हरियाणा अब एविएशन सेक्टर में राष्ट्रीय पटल पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करवा रहा है।
इस दो दिवसीय संगोष्ठी का उद्देश्य केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI), DGCA तथा अन्य संबंधित संस्थाओं के साथ सभी राज्यों के नागरिक उड्डयन विभागों के बीच संवाद एवं समन्वय को सुदृढ़ करना था। इसमें राज्यों की ज़रूरतों और प्रस्तावों को साझा करने और नीति निर्माण को व्यवहारिक धरातल तक पहुंचाने की दिशा में महत्त्वपूर्ण चर्चा हुई। कैबिनेट मंत्री ने इस अभिनव आयोजन के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “उड़ान योजना और अन्य पहलों के तहत देश में जितने नए एयरपोर्ट्स बने हैं, वह ऐतिहासिक और अद्भुत हैं। यह भारत की बदलती उड़ान का प्रतीक है । यह एक ऐसा परिवर्तन जो अब धरातल पर दिख रहा है।
हिसार से शुरू हो चुकी हैं नियमित उड़ानें
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि अप्रैल में हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ और वहां से नियमित उड़ानों की शुरुआत हो चुकी है, जो राज्य के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू से हिसार का दौरा करने और एयरपोर्ट विस्तार योजनाओं में राज्य को सहयोग देने की अपील की। उन्होंने बताया कि 7200 एकड़ में फैला हिसार देश का तीसरा ऐसा एयरपोर्ट है जहां विस्तार की अपार संभावनाएं हैं। 4000 मीटर लंबा रनवे, बेहतरीन सड़क और रेल कनेक्टिविटी, तथा आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर है जो इसे उत्तर भारत के प्रमुख एविएशन केंद्र के रूप में स्थापित कर सकता है।
एविएशन के साथ खेल और प्रशिक्षण का भी समन्वय
उन्होंने यह भी बताया कि भिवानी और महेंद्रगढ़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल परिसर बनाए जा रहे हैं। साथ ही, हम फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट स्थापित कर रहे हैं ताकि देश के लिए पायलट्स तैयार किए जा सकें और हरियाणा इसमें अग्रणी भूमिका निभा सके। विपुल गोयल ने दोहराया कि हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य का नागरिक उड्डयन विभाग ‘विकसित भारत’ की कल्पना को साकार करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रहा है।
एमआरओ, हेलीपैड और एयर एंबुलेंस पर विशेष ज़ोर
विपुल गोयल ने कहा कि हिसार में एमआरओ (रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल) सुविधा का कार्य प्रगति पर है, जिसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा जताई। उन्होंने यह भी प्रस्ताव रखा कि “देश में जहां भी एक्सप्रेसवे और हाईवे बन रहे हैं, वहां सड़क के साथ-साथ एयर एंबुलेंस सेवाओं के लिए स्ट्रिप्स विकसित करना अनिवार्य किया जाना चाहिए। हरियाणा सरकार द्वारा गुरुग्राम और फरीदाबाद में हेलीपोर्ट को विकसित करने का कार्य शुरू किया गया है। साथ ही, विपुल गोयल ने चंडीगढ़ प्रशासन से अनुरोध किया कि अगर राज्य को भूमि उपलब्ध करवाई जाती है तो चंडीगढ़ के साथ मिलकर हरियाणा हवाई कनेक्टिविटी की दिशा में सकारात्मक पहल कर सकता है।