मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News: झज्जर के बरहाना में खेल-खेल में 8 वर्षीय बच्ची के गले में फंसा फंदा, मौत

02:22 PM May 18, 2025 IST

प्रथम शर्मा/हप्र, झज्जर, 18 मई

Advertisement

Haryana News: झज्जर के एक गांव में चुन्नी के साथ झूला बना कर खेल रही एक मासूम की अचानक बने फंदे के लगने से दम घुटने के कारण मौत हो गई। मृतका 8 साल की थी और चौथी क्लास में पढ़ती थी। जब तक परिजन उसे संभाल पाते तब तक मासूम दम तोड़ चुकी थी।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया। रविवार को मृतक मासूम के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।

Advertisement

इस मामले में परिजनों के बयान पर पुलिस ने इतफाकिया हादसे की कार्यवाहीं की है। मामला झज्जर के गांव बरहाना का बताया गया है। मासूम के पड़ौस के ही ताऊ ने बताया कि उनके पड़ौस की 8 साल की योगिता पुत्री विनोद कुमार बीती शाम अपने घर में ही जमीन से पांच फुट ऊंची खुट्टी पर झूला बनाकर खेल रही थी।

उसी दौरान खेल-खेल में इसी खूट्टी पर अचानक उसी चुन्नी से फांसी का फंदा लग गया और अचानक लगे फंदे से दम घुटने के कारण याेगिता की मौत हो गई। पता यह भी चला है कि मृ़तक मासूम की मां की भी जब योगिता एक साल की थी तब अचानक बीमारी के चलते मौत हो गई थी। रविवार को योगिता के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया।

Advertisement
Tags :
girl hanged herselfharyana newsHindi NewsJhajjar Newsझज्जर समाचारबच्ची ने फंदा लगायाहरियाणा समाचारहिंदी समाचार