For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News-अगले छह महीने में प्रदेश की एक भी सड़क टूटी नहीं रहने देंगे

04:38 AM Mar 20, 2025 IST
haryana news अगले छह महीने में प्रदेश की एक भी सड़क टूटी नहीं रहने देंगे
Advertisement
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कांग्रेस विधायक सीटों से उठे, शोर में दब गया ‘धन्यवाद’
Advertisement

चंडीगढ़, 19 मार्च (ट्रिन्यू)मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश की सभी सड़कों की मरम्मत की जाएगी। अगले छह महीनों में सभी सड़कों के काम पूरे होंगे। इसके बाद प्रदेश में एक भी ऐसी सड़क नहीं बचेगी, जो टूटी हुई होगी।

बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदूराज नरवाल ने उनके हलके के गांवों में मार्केटिंग बोर्ड की सड़कों का मुद्दा उठाया। नरवाल ने कहा कि उनके यहां दर्जनों की संख्या में ऐसी सड़कें हैं, जो पूरी तरह से खत्म हो चुकी हैं। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बरोदा हलके की सड़कों की मरम्मत के लिए दी गई मंजूरियों का जिक्र किया। इस पर भी जब नरवाल संतुष्ट नहीं हुए तो सीएम ने यह घोषणा की।

Advertisement

सीएम की छह माह में सभी सड़कों की मरम्मत की घोषणा के बाद कांग्रेस के कई विधायक अपनी सीटों से खड़े हुए। स्पीकर ने उन्हें बैठा दिया। इस दौरान शोर-शराबा भी काफी हो रहा था। बाद में कांग्रेसियों की ओर से आवाज सुनाई पड़ी कि वे तो मुख्यमंत्री का धन्यवाद करने के लिए उठे थे। भाजपा विधायकों ने भी मुख्यमंत्री की इस घोषणा का मेजें थपथपा कर स्वागत किया।

बल्लभगढ़ में सरकारी जमीन पर कब्जा

भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ में शामलात जमीन पर लोगों ने कब्जा किया हुआ है। उन्होंने कहा कि लोग कब्जा करते हैं और फिर कोर्ट से स्टे ले लेते हैं। ऐसे लोगों से निपटने के लिए सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए। हलके की कुंदन कालोनी में कब्जे के इस मामले पर निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि मामला हाईकोर्ट में लंबित है। कोर्ट की वजह से यथास्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जोहड़ की जमीन पर कब्जा नहीं है।

एक साल में फटी करोड़ों की पाइप

बादली विधायक कुलदीप वत्स ने सुबाना, ढाकला, खुड्डन, छपार सहित 10 से अधिक गांवों में जलभराव की समस्या का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सुबाना में ड्रेनेज सिस्टम के लिए 2019 में 4 करोड़ से अधिक मंजूर हुए। 2020 में काम पूरा हो गया और एक ही साल में पाइप फट गई। उन्होंने इसमें भ्रष्टाचार होने के आरोप लगाते हुए इसकी जांच करवाने की मांग की। सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि शिकायत आने के बाद इस मामले की जांच होगी। वहीं पानी भराव की समस्या को स्वीकार करते हुए संसदीय कार्य मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने वत्स को सुझाव दिया कि वे इस मामले में सिंचाई मंत्री के साथ बैठकर चर्चा करें। सरकार इसका समाधान करेगी।

पूंडरी खेल मैदान का दौरा करेंगे मंत्री

भाजपा विधायक सतपाल जाम्बा ने पूंडरी हलके के फतेहपुर गांव स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम/परिसर की दुर्दशा का मुद्दा उठाया। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि स्टेडियम के लिए 13 लाख 75 हजार की मंजूरी दी जा चुकी है। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। जाम्बा ने कहा कि 6 एकड़ के स्टेडियम को ठीक करने के लिए बहुत कम बजट है। उन्होंने कहा कि 15 वर्ष पुरानी बिल्डिंग भी कंडम हो चुकी है। इस पर खेल मंत्री ने कहा कि बजट सत्र के बाद वे खुद ही खेल स्टेडियम का दौरा करेंगे।

जमीन मिलते ही बनेगा नारनौंद बाईपास

कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ के सवाल पर पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बताया कि नारनौंद बाईपास निर्माण का सरकार फैसला कर चुकी है। ई-भूमि पोर्टल के जरिये सरकार जमीन ले रही है। बाईपास के एक हिस्से के लिए 98 प्रतिशत किसान जमीन देने को राजी है लेकिन वे कलेक्टर रेट का ढाई गुणा डिमांड कर रहे हैं। उन्होंने विधायक से आग्रह किया कि वे किसानों से बात करें। सरकार कलेक्टर रेट पर दस प्रतिशत तक अधिक पैसा दे सकती है। गंगवा ने यहां से विधायक रहे व वर्तमान में सफीदों विधायक रामकुमार गौतम से भी आग्रह किया कि वे भी बाईपास के लिए जमीन दिलवाने में मदद करें।

घग्गर से रंगा तक बनेगी नहर

चंडीगढ़ में बुधवार को विधानसभा सदन में अपनी बात रखती सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी।

कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला ने रंगा गांव के किसानों के लिए घग्गर से रंगा तक नहर बनाने का मुद्दा उठाया। सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि अगर गांव के लोग नहर निर्माण के लिए फ्री-ऑफ कॉस्ट जमीन देने को राजी हों तो सरकार तुरंत नहर निर्माण करवाएगी। केहरवाला ने कहा कि पंजाब से होते हुए घग्गर सिरसा जिला में कालांवाली हलके से ही प्रवेश करती है। सिरसा में घग्गर की वजह से बाढ़ भी आती है। अगर रंगा तक नहर बनाई जाती है तो किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा और सिरसा को बाढ़ से बचाया जा सकेगा।

Advertisement
Advertisement