For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : किराए के जनरेटर से जलघर की मोटर चलाकर प्यास बुझाने को मजबूर ग्रामीण

11:07 AM Jun 16, 2025 IST
haryana news   किराए के जनरेटर से जलघर की मोटर चलाकर प्यास बुझाने को मजबूर ग्रामीण
चरखी दादरी के हड़ौदा कलां व खुर्द में किराये का जनरेटर लगाकर पेयजल लाइन चलते हुए। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 15 जून (हप्र)
गांव हड़ौदा कलां व हड़ौदी में बिजली नहीं आने के कारण लोगों को पेयजल समस्या के साथ गर्मी के मौसम में दूसरी परेशानियां उठानी पड़ रही है। पीने का पानी का प्रबंध करने के लिए ग्रामीण किराए जनरेटर से जलघर की मोटर चलाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से बिजली आपूर्ति बहाल करने के अलावा स्थाई प्रबंध करने की मांग उठाई है।
ग्रामीण जगबीर चांदनी सुनील कुमार, कालूराम, नरेश आदि ने बताया कि शुक्रवार शाम को तेज आंधी व बारिश के कारण बिजली के पोल टूट गए थे। तीन दिन बाद भी गांव की बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो होने के कारण ग्रामीण गर्मी के मौसम में पेयजल व दूसरी समस्या से जूझ रहे हैं। बिजली निगम के कर्मचारियों को अवगत करवाने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ। ऐसे में गांव हड़ोदी, हड़ौदा की बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होने से परेशान होकर उन्होंने किराये के जनरेटर का प्रबंध कर जलघर की मोटर चलाकर पानी आपूर्ति की गई है। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से समाधान की मांग उठाई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement