Haryana News : हरियाणा के दो विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का इस्तीफा
चंडीगढ़, 30 नवंबर (ट्रिन्यू)
जींद की चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी और सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। दोनों का कार्यकाल अभी शेष था, और यह माना जा रहा है कि सरकार ने इनसे इस्तीफा लिया। हालांकि, दोनों ने इस्तीफे के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है। राज्यपाल ने उनके इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया और उन्हें कार्यभार से मुक्त कर दिया।
चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. रणपाल सिंह ने 10 जून 2022 को पद संभाला था और उनका कार्यकाल जून 2025 तक था। इससे पहले, प्रो. आरबी सोलंकी इस विश्वविद्यालय के कुलपति थे। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने भी इस्तीफा दे दिया है। उनका कार्यकाल 24 दिसंबर तक था। राज्यपाल ने नए कुलपति की नियुक्ति तक कार्यवाहक कुलपति की जिम्मेदारी उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को सौंप दी है।