For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : वीर बाल दिवस प्रत्येक नागरिक के लिए प्रेरणादायक : डॉ. मिड्ढा

10:02 AM Dec 27, 2024 IST
haryana news   वीर बाल दिवस प्रत्येक नागरिक के लिए प्रेरणादायक   डॉ  मिड्ढा
जींद में बृहस्पतिवार को डीएवी स्कूल में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में मंच पर मौजूद विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा और डॉ. डीडी विद्यार्थी। -हप्र
Advertisement

जींद, 26 दिसंबर (हप्र)
वीर बाल दिवस बाल शहीदों को नमन करने का भारत सरकार का पवित्र संकल्प है, जो प्रत्येक नागरिक के लिए प्रेरणादायक है। यह बात विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने बृहस्पतिवार को जींद के डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित वीर बाल दिवस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में बोलते हुए कही। समारोह की अध्यक्षता कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. एके चावला ने की। हरियाणा साहित्य और संस्कृति अकादमी के निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने कहा कि बाल शहीदों को सम्मान दिलवाने की जो आवाज जींद से उठी थी, वह आज सारे संसार में गूंज रही है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों के शहीदी दिवस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का प्रयास जींद से प्रारंभ हुआ था। बाल शौर्य सम्मान समिति ने जींद की सभी संस्थाओं को मिलाकर एक ऐसा आंदोलन खड़ा किया था, जिसमें देश और धर्म पर बलिदान होने वाले बालकों को सम्मानित करने की योजना बनाई गई थी। इसे प्रधानमंत्री ने अपने संज्ञान में लेकर वीर बाल दिवस 26 दिसंबर को घोषित किया। इस मौके पर शाश्वत मोहन मनीषी जी तथा सुंदर वैदिक और सरदार गुरजिंदर सिंह ने गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों की जीवनी पर प्रकाश डाला। कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया, जिसमें शकुंतला देवी, कृष्ण गोपाल विद्यार्थी, रश्मि विद्यार्थी, राजेंद्र रैना तथा रामकुमार ने अपने विचार प्रकट किए और कविताओं से समां बांध दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement