Haryana News : जींद में अढ़ाई साल पहले आया वीसी सिस्टम नहीं हुआ इंस्टाल, अब हेड ऑफिस को लिखा इंस्टाल करवाओ
जसमेर मलिक/जींद, 21 फरवरी (हप्र)
Haryana News : जींद के सिविल सर्जन कार्यालय को अढ़ाई साल पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सिस्टम मिला, मगर इसे अब तक इंस्टॉल नहीं किया गया। सिस्टम बारे मुख्यालय ने सिविल सर्जन कार्यालय से जानकारी मांगी, तो अब सिविल सर्जन कार्यालय ने मुख्यालय को पत्र लिखकर कहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेसिंग सिस्टम को सिविल सर्जन कार्यक्रम में इंस्टॉल करवाया जाए।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय ने जींद के सिविल सर्जन कार्यालय को लगभग अढ़ाई साल पहले वीडियो कॉन्फ्रेसिंग सिस्टम उपलब्ध करवाया था। यह सिस्टम इसलिए उपलब्ध करवाया गया था, ताकि स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय को जींद में सिविल सर्जन या स्वास्थ्य विभाग के किसी दूसरे बड़े अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोई मीटिंग करनी हो तो दिक्कत नहीं हो। सिविल सर्जन कार्यालय को मुख्यालय से उपलब्ध करवाया गया वीडियो कॉन्फ्रेसिंग सिस्टम लगभग अढ़ाई साल से सिविल सर्जन कार्यालय में धूल फांक रहा है। इसे आज तक इंस्टॉल नहीं किया गया है।
अब मुख्यालय ने मांगी रिपोर्ट तो इंस्टॉलेशन के लिए लिखा पत्र
स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय ने जींद के सिविल सर्जन कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग सिस्टम की वर्किंग बारे जानकारी मांगी, तो सिविल सर्जन कार्यालय ने मुख्यालय को पत्र लिखकर कहा है कि सिस्टम को इंस्टॉल करवाया जाए। अभी तक सिस्टम इंस्टाल नहीं हुआ है। इस बारे डिप्टी सिविल सर्जन डॉ पालेराम कटारिया ने कहा कि मुख्यालय को पत्र लिख दिया गया है। पुत्र में मुख्यालय से अनुरोध किया गया है कि जींद के सिविल सर्जन कार्यालय को उपलब्ध करवाए गए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग सिस्टम को इंस्टॉल करवाया जाए।
पीएचसी, सीएचसी में भी यही स्थिति
स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय ने पीएचसी और सीएचसी को भी कई साल पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम उपलब्ध करवाए थे, मगर वहां भी सिस्टम इंस्टाल नहीं हुए हैं।