मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : वाजपेयी ने ऊंचे सिद्धांतों की मिसाल कायम की : महिपाल ढांडा

08:12 AM Dec 26, 2024 IST
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करते शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा।-हप्र

हिसार, 25 दिसंबर (हप्र)
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने जीवन में ऊंचे सिद्धांतों की एक मिसाल कायम की है। भारत का जन-जन उनके सिद्धांतों को याद करते हुए आज उन्हें अपने सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
यह बात बुधवार को लघु सचिवालय के वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने अधिकारियों को संबोधित करते हुई। इस अवसर हिसार की विधायक सावित्री जिंदल, नलवा विधायक रणधीर पनिहार, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी, भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, जिला परिषद सीईओ हरबीर सिंह व सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। कैबिनेट मंत्री ने सुशासन दिवस पर जिला में बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग से एसडीओ प्रियंका, जेई राजेश को प्रथम पुरस्कार, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालवास से पीजीटी आशा रानी को द्वितीय पुरस्कार तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय हिसार से राजेश कुमार को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया। हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के विचार सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। नलवा विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अटल जी की सुशासन की परिकल्पना को सही मायने में चरितार्थ किया। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इस मौके पर भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर अटल शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित प्रदशनी का उद्घाटन किया।

Advertisement

Advertisement