For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News: फतेहाबाद में स्कूल बस को लेकर हंगामा, तेज रफ्तार और नियमों की अनदेखी से मचा बवाल

09:02 AM Jul 11, 2025 IST
haryana news  फतेहाबाद में स्कूल बस को लेकर हंगामा  तेज रफ्तार और नियमों की अनदेखी से मचा बवाल
फतेहाबाद में निजी स्कूल बस के ड्राइवर से बात करते लोग। हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 11 जुलाई (हप्र)

Advertisement

Haryana News: शहर के बीघड़ चौक पर शुक्रवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब हिसार के एक निजी स्कूल की बस तेज रफ्तार से शिव चौक पर निकली। इस दौरान एक स्कूटी सवार बाल-बाल बचा। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में रोष फैल गया।

स्कूल बस पर न तो नंबर प्लेट लगी थी, न ही स्कूल का नाम लिखा था। लोगों ने बस को बीघड़ चौक पर रुकवाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि बस चालक नशे की हालत में था और पूछताछ के दौरान न तो उसने स्कूल का नाम बताया और न ही प्रबंधन से जुड़े किसी सदस्य की जानकारी दी।

Advertisement

सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। बस में उस समय करीब 15 बच्चे सवार थे, जिससे अभिभावकों की चिंता और बढ़ गई।

बताया जा रहा है कि यह बस हिसार के सेंट जोसेफ स्कूल से जुड़ी हुई है, जो फतेहाबाद क्षेत्र से छात्रों को लाने और ले जाने का कार्य करती है। हाल ही में लगाई गई इस बस पर नियमों की अनदेखी साफ देखी गई न तो रजिस्ट्रेशन नंबर है और न ही स्कूल का नाम प्रदर्शित।

पुलिस ने बच्चों के माता-पिता की मांग पर चालक को मेडिकल परीक्षण के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है और बस संचालन में नियमों के उल्लंघन को लेकर स्कूल प्रबंधन पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement