Haryana News : केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने की नितिन गडकरी से मुलाकात, क्षेत्र की योजनाओं पर की विस्तृत चर्चा
गुरुग्राम। (हप्र)
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित थे।
राव ने गडकरी के समक्ष दिल्ली-गुरुग्राम के बीच रोजाना लगने वाले जाम का मुद्दा विशेष रूप से उठाया और धौलकुंआ से मानेसर तक एलिवेटेड रोड बनाने की मांग की। मंत्री नितिन गडकरी ने भी माना कि दिल्ली-गुरुग्राम के बीज रोजाना सुबह व शाम यातायात जाम के बारे में उन्हें पूर्व में ही जानकारी है। वे इस विषय पर बहुत गंभीर है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय की ओर से दिल्ली सरकार के साथ मिलकर आसपास के राज्यों को जाने वाले मार्गों के चौड़ीकरण को लेकर एक योजना बना रही है, जिसमें गुरुग्राम भी शामिल है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 3 माह में दिल्ली से गुरुग्राम मानेसर तक एलिवेटेड रोड, टनल मार्ग आरआरटीएस के साथ बनने वाले एलिवेटेड फ्लाईओवर आदि के संबंध में विस्तृत अध्ययन कर उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
अधिकारी मौजूदा रोड की स्थिति के बारे में भी विस्तृत अध्ययन कर तीन माह में रिपोर्ट प्रस्तुत करें कि फ्लाईओवर को ही हम एलिवेटेड के रूप में जोड़कर किस प्रकार यातायात को सुचारू बना सकते हैं। उन्होंने वर्तमान स्थिति को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे महिपालपुर फ्लाईओवर पर रोजाना रहने वाले जाम के बारे में एक सप्ताह के अंदर उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मई के अंत तक द्वारका एक्सप्रेसवे की बन रही टनल को भी यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इसके बाद दिल्ली-जयपुर यातायात के सही दबाव के बारे में और अधिक जानकारी अधिकारियों को मिल सकेगी।
द्वारका एक्सप्रेसवे टनल खुलने के बाद यातायात निकालने में और भी आसानी होगी। केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत ने गडकरी के समक्ष गुरुग्राम -पटौदी-रेवाड़ी नेशनल हाईवे निर्माण में हो रही देरी, मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण शुरू न होने, बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य बंद होने, पचगांव चौक पर फ्लाईओवर व अंडरपास, राठीवास-सालावास अंडरपास, बावल चौक फ्लाईओवर, मसानी बराज पर जयपुर की ओर तीन लेन के अतिरिक्त निर्माण, हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक नेशनल हाइवे का निर्माण नूंह से फिरोजपुर झिरका बॉर्डर तक राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
राव इंद्रजीत ने गडकरी को गुरुग्राम-पटौदी- रेवाड़ी नेशनल हाइवे के निर्माण में हो रही देरी के संबंध में बताते हुए कहा कि दो बार निर्माण पूरा करने की डेडलाइन मिस हो चुकी है। निर्माण का ठेका लेने वाली कंपनियों ने इसे 3 स्तर पर सब लेट कर दिया, जिसके कारण दूसरी कंपनी इसका निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ कर पाएंगी इस पर संसय है।
पटौदी बाईपास भी अभी तक पूर्ण रूप से शुरू नहीं हो पाया है। इस पर गडकरी ने अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की। कहा कि वे निर्माण में देरी करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर, बिलासपुर फ्लाईओवर के निर्माण के लिए पूर्व निर्माण करने वाली कंपनी को बदल कर दूसरी कंपनी को टेंडर देने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है 15 अप्रैल को ये टेंडर खोले जाएंगे।