For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News: विनेश फोगाट पर आगबबूला हुए ताऊ महाबीर, भतीजी को दी नसीहत

12:32 PM Mar 31, 2025 IST
haryana news  विनेश फोगाट पर आगबबूला हुए ताऊ महाबीर  भतीजी को दी नसीहत
पत्रकारों से बातचीत करते महावीर फोगाट। हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 31 मार्च (हप्र)

Advertisement

Haryana News: द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट ने जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को कड़ी नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि विनेश राजनीतिक भाषा बोल रही हैं और अपने गुरु व ताऊ का अपमान कर रही हैं। महाबीर फोगाट ने कहा कि हुड्डा के मोह में विनेश फोगाट अपने गुरु को भूल गई हैं।

महाबीर फोगाट ने भाजपा नेता ओलंपियन योगेश्वर दत्त के हाल ही में दिए गए बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि योगेश्वर ने जो कहा, वह सच है। विनेश अब खेल की बजाय राजनीति कर रही हैं और सोच-समझकर बयान देना चाहिए।

Advertisement

पूर्व की हुड्डा सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप

महाबीर फोगाट ने कहा कि जब हुड्डा सरकार थी तो उन्होंने कभी खिलाड़ियों की सुध नहीं ली। उन्होंने आरोप लगाया कि विनेश ने हुड्डा सरकार के दौरान अपने पदक रोके जाने और खिलाड़ियों के साथ भेदभाव पर कभी विधानसभा में आवाज नहीं उठाई। जबकि सैनी सरकार ने उनकी बात सुनकर तुरंत सम्मान देने की घोषणा कर दी।

पेरिस ओलंपिक में हार की बताई वजह

महाबीर फोगाट ने खुलासा किया कि विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में अपनी ही लापरवाही के कारण हार गईं। उन्होंने कहा, जब पूरा देश गोल्ड का इंतजार कर रहा था, तब विनेश ने देशवासियों के साथ विश्वासघात किया।

विनेश को दी नसीहत

महाबीर फोगाट ने कहा कि विनेश को अपनी जुबान पर लगाम लगानी चाहिए और सोच-समझकर बयानबाजी करनी चाहिए। उन्होंने दोहराया कि अपने गुरु और ताऊ का अपमान करना विनेश को भारी पड़ सकता है।

Advertisement
Tags :
Advertisement