मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : यमुनानगर में नकाबपोशों ने दो युवकों की गोली मारकर की हत्या

07:18 AM Dec 27, 2024 IST
यमुनानगर के- गांव खेड़ी लक्खा सिंह में गोलियां चलाते बदमाश और अस्पताल में िबखरा कांच व खून। -हप्र

सुरेंद्र मेहता/नाभ सिंह मलिक
यमुनानगर/रादौर, 26 दिसंबर
गांव खेड़ी लक्खा सिंह में आज सुबह जिम से लौट रहे तीन युवकों पर पांच अज्ञात नकाबपोशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाशों ने युवकों पर तब तक अंधाधुंध फायर किए जब तक युवकों की मौत नहीं हो गई। जबकि तीसरे घायल युवक ने पास के एक अस्पताल में भागकर अपनी जान बचाई।

हमलावर बदमाशों ने तीसरे युवक का भी पीछा किया और उस पर भी गोलियां चलाई। हमलावरों ने रिवाल्वर से 80 से 100 राउंड फायर किए जिससे गांव में दहशत फैल गई। घायल युवक की हालत गंभीर होने पर उसे चंडीगढ़ रेफर किया गया। पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल, डीएसपी रादौर आशीष चौधरी, थाना रादौर प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुुंचे। वहीं सीएफएसएल टीम ने मौके पर पहुुंच कर सबूत जुटाए। बदमाशों द्वारा किया गया हमला सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया जिसके आधार पर पुलिस हमलावरों की शिनाख्त करने में लगी हुई है। एसपी राजीव देशवाल ने घटनास्थल का दौरा कर मामले की जानकारी ली। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
जानकारी के अनुसार गांव गोलनी निवासी वीरेंद्र राणा (32), पंकज मलिक (37) निवासी बड़ौत (उत्तरप्रदेश), अर्जुुन राणा निवासी उन्हेड़ी बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 7 बजे गांव खेड़ी लक्खा सिंह में यमुनानगर रोड पर स्थित द पावर जिम आए थे। इस दौरान जब वह लगभग सवा 8 बजे जिम से वापस गांव गोलनी के लिए बाहर खड़ी कार में बैठने लगे तभी पांच अज्ञात नकाबपोशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियां लगने से वीरेंद्र राणा व पंकज मलिक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अर्जुन राणा हमलावरों से बचने के लिए घटनास्थल के निकट स्थित एक अस्पताल की ओर भागा। इस दौरान हमलावरों ने उस पर गोलियों की बौछार कर दी। खून से लथपथ अर्जुन राणा अस्पताल में घुस गया लेकिन हमलावरों ने अस्पताल में घुसकर भी उस पर गोलियां चलाई। द पावर जिम के मालिक जसपाल सिंह निवासी छारी ने बताया कि पंकज मलिक, वीरेंद्र राणा व अर्जुन राणा पिछले दो वर्षो से उनके जिम में आ रहे थे। आज भी तीनों सुबह लगभग 7 बजे जिम में आए। करीब सवा 8 बजे जैसे ही वह जिम से बाहर निकले तो उन पर गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। लगभग डेढ़ से 2 मिनट तक हमलावर उन पर गोलियां बरसाते रहे।
Advertisement

शराब के ठेकों को लेकर हुआ हमला

वीरवार को गांव खेड़ी लक्खा सिंह में पंकज मलिक, वीरेंद्र राणा व अर्जुन राणा पर हुए हमले का कारण शराब के ठेके बताए जा रहे हैं। पिछले वर्ष गांव खेड़ी लक्खा सिंह में पंकज मलिक पर इन्हीं कारणों से किसी व्यक्ति द्वारा फायर किया गया था जिसमें वह बच गए थे। पंकज मलिक गांव हरनौल में इस बार शराब का ठेका चला रहे रिंकू के पास नौकरी करता था। वहीं वीरेंद्र राणा गांव गोलनी के पूर्व सरपंच जयवीर सिंह का बेटा है जिनके पिता दो बार गांव के सरपंच रह चुके है। वीरेंद्र राणा का चार साल का बेटा भी है। वीरेंद्र राणा कुछ वर्षो पहले तक खेड़ी लक्खा सिंह में टीवीएस की एजेंसी भी चलाता था। वहीं बदमाशों के हमले में घायल हुआ गांव उन्हेड़ी का अर्जुन राणा पिछले लगभग 3-4 वर्षो से शराब के ठेके में हिस्सेदारी के तौर पर काम करता आ रहा है। वह अभी अविवाहित है।

Advertisement
Advertisement