मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News: झज्जर में नहाने के लिए नहर में उतरे दो युवक डूबे, तलाश जारी

09:36 AM Jun 21, 2025 IST
वाटरबोट की मदद से तलाश में जुटा दल। हप्र

झज्जर, 21 जून (हप्र)

Advertisement

Haryana News: झज्जर जिले के एक गांव के में दो युवक नहर डूब गए। दोनों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। दोनों बीती शाम दुकान से काम करने के बाद नहर में नहाने के लिए गए थे। अंधेरा होने पर भी घर नहीं लौटे तो परिजनों ने दुकान पर पूछा।

दुकान पर काम करने वाले मिस्त्री ने बताया नहर पर नहाने की बोलकर गए थे अभी तक नहीं लौटे हैं। परिजन व मिस्त्री नहर पर देखने पहुंचे तो चप्पल , पर्स व बाइक वहीं पर मिले लेकिन दोनों युवक वहां पर नहीं मिले। फिलहाल गोताखोर नहर में युवकों की तलाश में जुटी हुई है।

Advertisement

झज्जर जिले के गांव आजादनगर निवासी 32 वर्षीय अमित और 28 वर्षीय विकास गांव खापड़वास में लकड़ी का काम करने वाले मिस्त्री के पास काम सीखने जाते थे, जो कि दुकान पर शाम को नहाने के लिए बोलकर गए थे।

दोनों मातनहेल से गुजरने वाली जेएलएन नहर में नहाने गए थे। जहां उनके चप्पल, पर्स व बाईक मिलने पर डूबने की आशंका जताई जा रही है। दोनों के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

नहर किनारे मिली चप्पल, पर्स और बाइक

पुलिस के अनुसार दोनों दोस्तों की चप्पल, पर्स और मोटरसाइकिल नहर की पटरी पर मिले हैं। जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों ने उनको काफी ढूंढने का प्रयास किया। देर रात तक ढूंढ़ने के बाद भी दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं लग पासा है। पुलिस और ग्रामीण रात भर उनको तलाशते रहे लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका। दोनों को तैरना आता था, लेकिन नहर पानी से भरी चल रही है और बहाव तेज होने के कारण उनके डूबने की आशंका जताई जा रही है।

मौके पर पहुंची पुलिस व अधिकारी

झज्जर जिले के मातनहेल से गुजरने वाली जेएलएन नहर में युवकों के डूबने की आशंका को लेकर दोनों युवकों की तलाश के लिए मौके पर गोताखोर पहुंचे हैं और नहर में तलाश की जा रही है। वहीं मौके पर तहसीलदार, पुलिस व STF की टीम पहुंची है। वहीं परिजन भी मौके पर पहुंचे हैं और ग्रामीण भी नहर में युवकों की तलाश में जुटे हुए हैं।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsJhajjar Newsyouth drownedझज्जर समाचारयुवक डूबेहरियाणा समाचारहिंदी समाचार