For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : गुरुग्राम में चौथी मंजिल से गिरने से दो बहनों की मौत, परिवार ने लगाया ये आरोप

06:53 PM Jan 12, 2025 IST
haryana news   गुरुग्राम में चौथी मंजिल से गिरने से दो बहनों की मौत  परिवार ने लगाया ये आरोप
Advertisement

चंडीगढ़, 12 जनवरी (भाषा)

Advertisement

हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर 40 में एक व्यापारी के मकान में चौथी मंजिल से गिरकर 20 साल से अधिक उम्र की दो बहनों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मकान मालिक के परिवार ने दावा किया कि ‘‘चोरी की कोशिश'' के बाद भागने की कोशिश में वे बालकनी से गिर गईं, जबकि मृतकाओं के परिवार ने मौतों के पीछे साजिश का आरोप लगाया है।

मकान में नौकरों के निर्धारित कमरे में रहती थीं दोनों
पुलिस ने कहा कि वैसे अभी तक हत्या की कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। दोनों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी चांदनी (23) और रश्मि (21) के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि चांदनी व्यापारी के घर पर घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी। करीब एक माह पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी। दोनों इस मकान में नौकरों के निर्धारित कमरे में रहती थीं।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मकान मालिक ने बताया कि वह और उसके परिवार के सदस्य शुक्रवार को राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम मंदिर जा रहे थे। हालांकि, वे कुछ दूर जाने के बाद घर लौट आए क्योंकि वे अपनी दवाइयां लेना भूल गए थे। पुलिस के अनुसार, घर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि मुख्य दरवाजा खुला हुआ है, लेकिन तभी उन्हें एक जोरदार धमाका सुनाई दिया।

दोनों बहनें नीचे खून से लथपथ पड़ी थीं
जैसे ही वे बालकनी में पहुंचे और नीचे झांका, तो उन्होंने देखा कि दोनों बहनें नीचे खून से लथपथ पड़ी थीं। दोनों को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मकान मालिक के परिवार को संदेह है कि दोनों महिलाएं घर में घुसीं, क्योंकि चांदनी को ‘इलेक्ट्रॉनिक लॉक' का ‘एक्सेस कोड' पता था। सेक्टर 40 के थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव संबंधित परिवार को सौंप दिए गए हैं तथा मकान की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement