For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : पानीपत 5 करोड़ से बनेंगी दो सड़कें, मिली मंजूरी

07:20 AM Dec 14, 2024 IST
haryana news   पानीपत 5 करोड़ से बनेंगी दो सड़कें  मिली मंजूरी
पानीपत में जीटी रोड से पालीवाल फैक्टरी के पास से होकर दीवाना फाटक तक जाने वाला रास्ता, जहां सड़क बनाई जाएगी। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 13 दिसंबर (हप्र)
पीडब्ल्यूडी 5 करोड़ रुपये की लागत से दो नई सड़कों का निर्माण करवाएगा। इन सड़कों के बनने से ग्रामीणों और निरंकारी समागम आने वाले श्रद्धालुओं को आने-जाने में काफी आसानी होगी। जीटी रोड से लेकर पालीवाल की फैक्टरी के पास से होकर गांव दिवाना के रेलवे फाटक तक जाने वाले कच्चे रास्ते पर अब 1.50 करोड़ की लागत 18 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। सड़क के बनने से गांव दीवाना के ग्रामीणों व किसानों के अलावा आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी भारी लाभ होगा। किसानों को अपने खेतों में आने-जाने में आसानी होगी और किसानों को मंडी में अपनी फसल को लेकर जाने के लिये लंबा रास्ता तय नहीं करना पड़ेगा। सड़क निर्माण के लिए टेंडर लगाने की प्रक्रिया को पीडब्ल्यूडी मुख्यालय से मंजूरी मिल चुकी है।
वहीं हल्दाना बॉर्डर के पास जीटी रोड से निरंकारी समागम स्थल के पास से होकर भोडवाल माजरी जाने वाली सड़क को तीन करोड़ से अधिक की लागत से 23 फीट चौड़ी सीसी की सड़क बनाई जाएगी। इससे किसानों के अलावा निरंकारी समागम में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को भी लाभ होगा।
दोनो ही सड़कों के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति अक्तूबर में मिली थी और पीडब्ल्यूडी द्वारा टेंडर लगाने की प्रक्रिया को अप्रूवल के लिये अपने मुख्यालय भेजा गया था। मुख्यालय से अब इन दोनों सड़कों के टेंडर लगाने की अप्रूवल मिल गई है और उम्मीद है कि सोमवार को ही टेंडर लगा दिया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सुमित कुमार पान्नु व एसडीओ शेलेंद्र भाटिया ने बताया कि 5 करोड़ की लागत से बनने वाली दोनों सड़कों का टेंडर लगाने की प्रक्रिया को मुख्यालय से अप्रूवल मिल चुकी है और सोमवार या मंगलवार को टेंडर लगा दिया जाएगा। इन सड़कों के बनने से ग्रामीणों के अलावा निरंकारी समागम में आने वाले श्रद्धालुओं को लाभ होगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement