मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News: कुरुक्षेत्र में एक होटल के बाहर दो नकाबपोशों ने की फायरिंग

01:33 PM Jun 26, 2025 IST

कुरुक्षेत्र, 26 जून (भाषा)

Advertisement

Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में शाहबाद मारकंडा से करीब पांच किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित एक होटल के सामने बृहस्पतिवार सुबह दो नकाबपोश लोगों ने गोलीबारी की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि दो हमलावर सुबह करीब पांच बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर होटल पहुंचे और 10 .15 गोलियां चलाईं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि वे (हमलावर) कुछ देर के लिए होटल में घुसे और रिसेप्शन काउंटर पर एक नोट छोड़ा, और फिर भागने से पहले परिसर के बाहर कई राउंड गोलीबारी की। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच और अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की आठ टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि हमलावरों द्वारा छोड़े गए नोट की जांच की जा रही है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या इस घटना का संबंध शराब माफिया से है, तो उन्होंने कहा, "फिलहाल ऐसा नहीं लगता, लेकिन गहन जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।"

Advertisement
Tags :
firing in kurukshetraharyana newsHindi Newskurukshetra newsकुरुक्षेत्र में फायरिंगकुरुक्षेत्र समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार