Haryana News : व्यापारी से मांगी दो करोड़ रंगदारी : पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश दबोचा
गोहाना (सोनीपत), 30 नवंबर (हप्र)
शहर के व्यापारी से दो करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में बदमाशों को पकड़े जींद गई सीआईए की टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर जींद के नरवाना स्थित पावर हाउस के पीछे बणी (जंगल) में भाग गए।
पुलिस ने बदमाशों की कार को जब्त कर लिया है। उसमें से हथियार व मोबाइल बरामद किए है। मामले में सीआईए गोहाना की टीम ने एक आरोपी को भी दबोचा है। मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगने का अंदेशा है। एसीपी क्राइम, सोनीपत राजपाल सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आठ दिन पहले गोहाना के एक व्यापारी ने पुलिस को रंगदारी मांगे जाने की शिकायत दी थी। व्हाट्सएप पर विदेशी नंबर से कॉल आई थी जिसमें दो करोड़ की रंगदारी देने की मांग की गयी थी। मामले में डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान ने छह टीम बनायीं। व्यापारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही उन्हें विश्वास में लिया था। पुलिस हर गतिविधि पर नजर रख रही थी। पुलिस को जानकारी मिली कि बदमाशों ने व्यापारी को रात 10 बजे जींद के नरवाना में बुलाया था। जिस पर व्यापारी रंगदारी की राशि में 10 लाख रुपये लेकर नरवाना पहुंचे थे। पुलिस टीम भी उनके पीछे गई थी। जब पीड़ित रुपये देने पहुंचे तो सीआईए गोहाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह की पुलिस टीम ने नरवाना में आरोपियों की कार को घेर लिया। बदमाशों को पुलिस के साथ होने का पता लगा तो उन्होंने फायरिंग कर दी।
सीट पर बिखरा था खून : पुलिस ने कार के अंदर से विदेशी व देशी पिस्तौल, तीन कारतूस व मोबाइल बरामद किए हैं। कार के अंदर चालक के साथ वाली सीट पर खून बिखरा मिला है। पुलिस का अंदेशा है कि मुठभेड़ में बचाव के दौरान चलाई गई गोली एक बदमाश को लगी है जिसके चलते पुलिस अस्पतालों में भी उनके बारे में पता लगा रही है। पुलिस ने कार व मोबाइल बरामद करने के बाद मामले में षड्यंत्र रखने के आरोप में कैथल के गुहला-चीका की साई कॉलोनी निवासी युघविंद्र को गिरफ्तार किया है। मामले में युघविंद्र का परिचित शामिल है। जिस पर पहले भी लूट व अन्य धाराओं के मुकदमे दर्ज है। पुलिस उसे व उसके साथी को तलाश रही है।