For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : विकास के लिए दिन-रात काम करेगी ट्रिपल इंजन सरकार : कृष्णपाल गुर्जर

06:15 AM Apr 01, 2025 IST
haryana news   विकास के लिए दिन रात काम करेगी ट्रिपल इंजन सरकार   कृष्णपाल गुर्जर
फरीदाबाद में सोमवार को मेयर प्रवीण जोशी को पदभार ग्रहण करवाते केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, भाजपा के सचिव ओपी धनखड़, मंत्री विपुल गोयल, राजेश नागर, विधायक मूलचंद शर्मा व सतीश फागना। -हप्र
Advertisement

राजेश शर्मा/हप्र
फरीदाबाद, 31 मार्च
जिले में ट्रिपल इंजन की सरकार का साक्ष्य सोमवार को नगर निगम फरीदाबाद की नवनिर्वाचित महापौर प्रवीण बत्रा जोशी के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में देखने को मिला। उनको पदासीन कराने के लिए केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर व खेल मंत्री गौरव गौतम के अलावा अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहे।
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने महापौर को उनके उज्जवल भविष्य की बधाई देते हुए जिले को विकास कार्य तेज गति से पूरा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जनता ने ऐतिहासिक मतदान कर उन्हें जनसेवा का मौका दिया है। ऐसे में वह आश्वस्त हैं कि ट्रिपल इंजन की सरकार के कार्यकाल में फरीदाबाद के विकास को नए पंख लगेंगे। इसके लिए ट्रिपल इंजन की सरकार दिन-रात काम करेगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए प्रत्येक पार्षद को एक-एक करोड़ रुपये की राशि अलॉट की जाएगी। उन्होंने स्थानीय क्षेत्रों का नेतृत्व करने वाले पार्षदों से आह्वान करते हुए कहा कि वे सभी क्षेत्र के विकास के लिए तत्काल काम करना शुरू करें। इसमें अधिकारी सहित सरकार का प्रत्येक प्रतिनिधि उनका सहयोग करें।
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, प्रदेश संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ सरमा, विधायक मूलचंद शर्मा, धनेश अदलक्खा, सतीश फागना, हरेंद्र रामरतन, संदीप जोशी, जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स, जिला अध्यक्ष फरीदाबाद पंकज रामपाल, जिला अध्यक्ष बल्लबगढ़ सोहनपाल सिंह, जिला अध्यक्ष गुरुग्राम पिंटू त्यागी, नीरा तोमर, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर देवेन्द्र चौधरी, पूर्व डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, चन्द्र भाटिया, गोपाल शर्मा, राजकुमार वोहरा, टिपरचंद शर्मा, मूलचंद मित्तल, प्रवीन चौधरी,ग्यासी राम शर्मा, पंकज सिंगला, कुशल ठाकुर,गोल्ड़ी अरोड़ा, राजन मुथरेजा, विमल खंडेलवाल, विनोद गुप्ता, अमित आहूजा आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

ऐतिहासिक विकास का स्वर्णिम समय शुरू : विपुल गोयल

राज्य के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने नवनिर्वाचित महापौर को पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं देते हुए जनहित में कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनता की ओर से चुन कर आई महापौर के जरिए अब जिले का ऐतिहासिक विकास होगा। यह फरीदाबाद क्षेत्र का स्वर्णिम समय है। अब विकास को पंख लगेंगे। ट्रिपल इंजन की सरकार जनहित के कार्य करने में कोई कसर नहीं रहने देगी। अब केंद्र, राज्य व स्थानीय स्तर पर एक ही सरकार जनहित के कार्यों में जुटी हुई है।

टीम की तरह काम करेगी सरकार: राजेश नागर

राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार एक टीम की तरह कार्य करेगी। जनता पूरी तरह से आश्वस्त रहे। अब क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। जनता का एक-एक प्रतिनिधि विकास का राह पर अग्रसर है। यह जनता की ओर से चुनी हुई जनता के लिए बनी हुई विकास की दिशा में बढऩे वाली सरकार है।

Advertisement

मूलभूत सुविधाएं रहेंगी प्राथमिकता : मेयर

महापौर प्रवीण जोशी ने आज पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था से लेकर स्थानीय निवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी। फरीदाबाद की जनता की उम्मीदों पर वह हमेशा खरा उतरने की

जब गुर्जर ने पिलाई डांट...

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मेयर पद ग्रहण समारोह में मंच पर पार्टी के जिला अध्यक्ष को बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिलने पर भडक़ गए। हुआ यूं कि नवनिर्वाचित मेयर प्रवीण जोशी के कार्यभार संभालने के लिए समारोह रखा गया था। इस दौरान फरीदाबाद से भाजपा अध्यक्ष पंकज रामपाल और बल्लभगढ़ से प्रधान सोहनपाल छोकर को बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली। वे खड़े होकर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से बात करते रहे। तब गुर्जर को पता चला कि दोनों को मंच पर बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली है। इस पर मंत्री ने दूसरी पंक्ति में बैठे नेताओं को डांटना शुरू कर दिया। इसके बाद भाजपा के एक बुजुर्ग नेता डॉ. कुलदीप जयसिंह को कुर्सी खाली कर जाना पड़ा। इसके बाद दोनों जिला अध्यक्षों को कुर्सी मिल गई।

Advertisement
Advertisement