Haryana News : परिवहन मंत्री अनिल विज ने राज्य में सुधार करने का उठाया जिम्मा, कहा - 'रेलवे की तरह बस अड्डों पर भी मिलेगा पौष्टिक भोजन'
ललित शर्मा हप्र/कैथल, 10 जनवरी (हप्र)
Haryana News : जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद परिवहन मंत्री अनिल विज ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि हम डिजिटल बिजली के मीटर लगाने जा रहे हैं। उसमें दोनों की तरह की सुविधा होगी।
उन्होंने बैठक में कहा कि उसमें प्रीपेड़ और पोस्टपपेड़ दोनों तरह की सुविधा होगी। यह प्रोशेस चल रहा। इससे लोगों को सुविधा होगी। हम रोडवेज में 750 नई बसे खरीद रहे हैं। पूरे हरियाणा में रोडवेज के बस अड्डें जाकर देखोंगे तो सब जगह सुधार हो रहा है। बस अड्डों पर लोगों को पौष्टिक और स्वच्छ भोजन मिले।
मंत्री अनिल विज ने कहा कि इसके लिए मैंने हमारे टूरिज्म विभाग से बात करके कहा है कि वो देखे कि अगर वह हमारे बस अड्डों पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाए।
अगर टूरिज्म के साथ किसी कारण बात नहीं बनी तो फिर मैंने कहा है कि रेलवे सारे हिन्दूस्तान में यात्रियों को खाना खिला रही है, तो रेलवे से जाकर बात की जाए और रेलवे की तर्ज पर हरियाणा के बस अड्डों पर भोजन की व्यवस्था शुरू की जाए। वह खाना किफायती दरों पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा।