मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : परिवहन मंत्री अनिल विज ने संभाला मोर्चा, सड़क पर उतर की ओवरलोडेड ट्रकों की जांच... RTO को लगाई फटकार

07:38 PM Feb 03, 2025 IST
अंबाला शहर में सोमवार सायं नारायणगढ़ रोड पर वाहनों की चेकिंग करते केबिनेट मंत्री अनिल विज। हप

जितेंद्र अग्रवाल, हप्र
अंबाला शहर, 3 फरवरी

Advertisement

परिवहन मंत्री अनिल विज ने ओवरलोडेड ट्रकों एवं अन्य वाहनों को पकड़ने के लिए शहर बलदेव नगर में छापा मार चेकिंग की। इस दौरान उन्होंने आरटीओ सुशील कुमार को मौके पर ही आरटीओ साहिब बहुत बुरा हाल है आपका, कहकर नाराजगी जताई।

वरिष्ठ मंत्री की बात सुनकर आरटीओ उनके कान में कुछ कहते दिखे, लेकिन उन्होंने बात सुनते-सुनते एक ट्रक चालक को आवाज देकर वाहन रोकने को कहा। हरियाणा सरकार के वरिष्ठतम मंत्री अनिल विज ने बलदेव नगर नारायणगढ़ हाइवे पर कई ओवरलोडेड ट्रकों को पकड़ा। कागजात नहीं मिलने पर चालकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए और ट्रकों को जब्त करवा दिया। जब कई वाहनों की चेकिंग कर ली तो उन्होंने क्षेत्र के पुलिस इंचार्ज से पूछा कि कितने हो गए। इस पर इंस्पेक्टर ने कहा कि सर आठ हो गए हैं, लेकिन थाना में बहुत जगह है। इस पर मंत्री ने कहा कि यदि थाने में बहुत जगह तो आगे चलो.... ।

Advertisement

इस दौरान एक टैंकर को रोक कर अनिल विज ने उसमें ले जा रहे तरल पदार्थ के बारे में चालक से विस्तार से जानकारी ली। संबंधित तरल पदार्थ को ले जाने बारे अनुमति पत्र दिखाने को कहा। चालक ने कहा कि इसमें खाने वाला तेल है। इस पर एक अधिकारी ने उन्हें कुछ कहा तो मंत्री जी बोले कि वे चालक की ही बात सही कैसे मान लें।

उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर को आदेश देकर परिवहन किए जा रहे तरल पदार्थ का नमूना भरवा उसकी जांच के आदेश भी दिए। इस बात की जांच करें कि वास्तव में टैंकर में क्या ले जाया जा रहा है। केवल चालक की बात मान कर ही इतिश्री न करें। चेकिेंग के दौरान खाली मालवाहक के डाले खुलवाकर मंत्री ने स्वयं जांचे और पूरी तसल्ली होने के बाद ही आगे जाने की अनुमति दी। वाहनों की चेकिंग मंत्री द्वारा किए जाने से पूरी तरह से हड़कंप की स्थिति बन गई।

शेष बात यह रही कि मंत्री अनिल विज स्वयं वाहन चालकों को आवाज लगाकर उन्हें रोकने के आदेश देते रहे। उनकी कागजों, संंबधित वाहनों में ले जाए जा रहे सामान आदि के बारे गहराई से पूछताछ कर आवश्यकता अनुसार अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश देते रहे। आरटीए सुशील कुमार, पुलिस एवं अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

Advertisement
Tags :
Baldev Nagar Narayangarh HighwayDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsOverloaded TruckTransport Minister Anil Vijदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज